Love Shayari in Hindi images se आप अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर सकते हैं

प्यार क्या है? इसमें ऐसा क्या है जो इसे अविश्वसनीय रूप से सुन्दर बनाता है? क्या प्यार पाने का कोई मूल मन्त्र है या सच्चा प्यार केवल किस्मत से ही मिलता है? क्या सच में आप Love Shayari in Hindi से अपना प्यार ब्यान कर सकते हैं?

ये सबकी अपनी परिभाषा है और ये आपको ही तय करना है। मेरे हिसाब से प्यार अवर्णनीय है। प्यार हमारे मन में एक उत्सुकता पैदा करता है, अपनी भावनाओं को अपने साथी के साथ साँझा करने की। हम उसे बताना चाहते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं, फिर भी अक्सर हम अपना प्यार ब्यान करने के लिए शब्द नहीं ढून्ढ पाते।

प्यार के बारे में सबसे अच्छी और बुरी चीज़ यही है के इसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो अपनी भावनाओं को शब्दों में ब्यान करना कठिन होता है।

ये हमारी और प्यार करने वालों की खुशनसीबी है के कवी और प्यार करने वाले, सदियों से प्यार को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों की खोज कर रहे हैं। यहां हम आपकी मदद करने के लिए सही Love Shayari in Hindi, Love Quotes in Hindi, Hindi Love Shayari और Hindi Love Quotes खोज कर लाये हैं, जिनसे आपकी भावनाओं की गहराई का इज़हार हो सके। आप निचे दिए गए कुछ Love Shayari और Love Quotes Hindi में से अपनी भावनाओं से मेल कहते शेयर और कोट्स चुनें और अपने साथी के साथ शेयर करें।

Love Shayari in Hindi

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

Love-Quotes-in-Hindi

कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं, इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।

Love-Shayari-in-Hindi

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

Love-Shayari-Image-in-hindi

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

Hindi-Love-Quotes

तू तो मेरी वो ख़ुशी है जिसे मैं किसी को न दूँ

top-love-shayari-in-hindi

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

Love Shayari hindi Photo

होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

Love Shayari in Hindi

इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से वो होता है, और होकर ही रहता है……

Hindi-Love-Quotes

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।

lovely status 2019

तू यकीन करें या ना करें…|तेरे साथ से मैं सवर गई…| तेरे इश्क के जूनून मे……मैं सारी हदों से गुजर गई|

hindi love poetry

Love Shayari in Hindi for Boyfriend

झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया ‪इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया

shayari for lover

Hindi Love Quotes # : बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई||

Hindi-Love-Quotes

Love Quotes in Hindi # : खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है… जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…|

Love Quotes in Hindi

इश्क़ है तो शक कैसा अगर नहीं है तो फिर हक कैसा||?

love-Shayari-in-hindi-digitalkhabar

Love Shayari in Hindi 2 Line

इश्क की गहराईयों में.. खूबसूरत क्या है!! एक मैं हूँ, एक तुम हो और ज़रुरत क्या है!!

new-Love-Shayari-Image-in-hindi

कुछ तो शराफत सीख ले, ऐ इश्क़ शराब से!! बोतल पे लिखा तो होता है, मैं जानलेवा हूँ!!

Love-quotes-in-hindi-2

Also Read: Attitude Shayari for Girls

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी!! नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ!!

Love_Shayari_in_Hindi_latest

किसी की क्या मजाल थी; जो हमें खरीद सकता; हम तो खुद ही बिक गये; खरीददार देख के।

Hindi-Love-Quotes, shayari

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,मे गल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”|

best shayari in hindi on love

लव शायरी इन हिंदी

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी ||

new shayari of love in hindi

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है! सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है!!

best_hindi_shayaris_on _ove

Love Shayari in Hindi Gulzar

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो|| तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो||

Hindi Love Quotes image

Love Quotes in Hindi # : ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।

Love quotes Shayari in Hindi

Love Quotes in Hindi # : तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी,बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

Hindi-Love-Quotes-4

इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं।

heart touching shayaris in hindi

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

Love+Shayari+In+Hindi+5

Love Shayari in Hindi for Wife

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।

Shayari Photo

वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।

Love Shayari inHindi, pic

लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें, हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो।

Love-Shayari-Image

यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया,ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है।

Love Quotes in Hindi

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

Love Shayari Photo

मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो, खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।

hindi love poetry

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।

shayari for lover

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

hindi me love shayari

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।

love shayari status

Love Quotes in Hindi # : मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।

love messages hindi

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

new shayari love

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

best love shayari hindi

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।

Love-Shayari-in-Hindi-अपनी कलम से दिल-digitalkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *