120+ सैड स्टेटस | Sad Status in Hindi with Images
क्या आप उदास हैं? और आप अपने दिल का दुःख, दर्द और किसी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हैं, तो आप खुशकिस्मत हैं के ये पहले जैसा मुश्किल नहीं रहा। आपको इस के लिए एक लेखक या शायर होने की जरूरत नहीं। और वैसे भी किसी को अपनी भावनाएं बोल कर व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी अपनी फीलिंग्स किसी को ब्यान करना चाहते हैं और Sad Status in Hindi को अपने Facebook, Instagram और WhatsApp पर शेयर करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं| हम यहां पर आपके लिए, ख़ास करके प्रेमियों के लिए सैड स्टेटस लेकर आये हैं।
अगर आप भी ब्रेकअप के कारण या प्यार में असफल होने के कारण या ज़िन्दगी में असफल होने के कारण दुखी महसूस कर रहे हो, तो हम इस पोस्ट में निचे कुछ साद स्टेटस लेकर आये हैं वो भी फोटो के साथ (Sad Status With Images in Hindi )। हम उम्मीद करते हैं के ये आपकी कहानियों के साथ मेल खाते Status होंगे। आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में दें| हम इन Status को नियमित रूप से अपडेट करते हैं। इन स्टेटस को अपने WhatsApp, Instagram, Facebook पर शेयर कीजिये और अपनी भावनाएं व्यक्त कीजिये।
Sad Status in Hindi
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता, लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है।
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि अब तक जुड़ने का मन नहीं करता।
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।
वक़्त भी बहुत बेईमान है, ख़ुशी में एक पल का और दुखों में ख़तम ही नहीं होता।
कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें।
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिस में कभी मेरी जान होती थी।
कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं।
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता, याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।
टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान, मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम।
पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं, कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है।
वो जो कभी दिल के करीब थे, न जाने किस के नसीब थे।
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से, तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं।
दुश्मनों की जरूरत अब है भी किसे, अपने ही बहुत हैं दर्द देने के लिए।
जितना प्यार तेरी बातों में था, काश तेरे दिल में भी होता।
वो बनाते गए और हम बनते गए, कभी मजाक तो कभी तमाशा।
ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं!
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं..
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है, सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है।
हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया, न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया।
सैड स्टेटस
तुम हो की कुछ कहते नहीं और एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.
Sad Status in Hindi with Images
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ?
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
Also Read: Love Quotes in Hindi
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
Also Read: Success Quotes in Hindi
उदास Sad स्टेटस
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ …..
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले…
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर,
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए,
लोगो ने तो दिलो से निकाल दिया..!
Sad Love Status in Hindi
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है,
सब समझ आ रहा है, पर न कुछ कर पा रहा हु,
और न ही कुछ कह पा रहा हु…
लोग कहते है कि त्यौहार फीके हो गए
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी !!
Sad Status in Hindi for Girl
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !
Must Read: Attitude Shayari for Girls
बुरे वक़्त की सबसे अच्छी बात ये है कि पता चल जाता है कि किसे तुम्हारी फ़िक़र है.
सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
ऐसा खेल खेला ज़िन्दगी ने,
न तो फिर हसी आई न ही कोई आंसू आया.
Attitude Sad Status in Hindi
कौन सीखा है सिर्फ बातो से एक हादसा ज़रूरी है…
शर्तों में कब बाँधा है तुम्हें जिन्दगी ये तो उमीदों के धागे हैं..
I am very Sad Status in Hindi
आँखों में आंसू हैं फिर भी होंठों पे मुस्कान है!
जीना जब हर हाल में है तो हसने में क्या नुक्सान है!!
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब
कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो
मांगती तो खून ही है!!
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है
जो ज़मीन पर नहीं दिलों में उगता है…
Must Read: Inspirational Quotes in Hindi
वक़्त गूंगा नहीं है बस मौन है
आने पे बता देता है किसका कौन है..
Sad Status in Hindi for Life
एक उम्र गुस्ताखियों के लिए भी होनी चाहिए.
ये कम्बख्त ज़िन्दगी तो बस अदब और लिहाज़ में ही गुज़र गयी…
मैं हमेशा उसकी फ़िक्र करता रहा और वो दुनिया की
बहुत अकेला कर दिया है मेरे आपनो ने मुझे..
समझ नहीं आती कि बुरे हम हैं या किस्मत
एक पल में हम वहाँ से निकाल दिए गए
जहाँ बसने में ज़माने लगे!!
अब मेरी हालत कुछ ऐसी बन गयी है उम्र जीने की है पर चाहत मरने की है
हर रोज़ एक नई तकलीफ हर रोज़ एक नया गम न जाने ये कब एलान होगा कि मर गए हम
जाने ये ज़िन्दगी कब ख़तम होगी अब दिल नहीं करता जीने का.
Sad Status in Hindi images
कोई सवेरा था जब हस कर उठते थे हम अब कई बार बिना मुस्कुराये शाम हो जाती है
अगर आप हस्ते रहोगे तो दुनिया भी आपका साथ देगी वरना आंसुओं को तो आँखों में भी जगह नहीं मिलतीI
हम भी खुद को इतना बदल देंगे कि लोग हमे पहले जैसा देखने के लिए तरस जाएंगे
यकीन मानिये जिसे हम सबसे जायदा चाहते है उसी में सबसे जायदा ताकत होती है हमे रुलाने की
अगर आपका समय अच्छा हो तो आपकी गलती सबको मज़ाक लगती है, और अगर समय ख़राब हो तो मज़ाक भी बहुत बड़ी गलती बन जाता है
दर्द भरे सैड स्टेटस
पापा तो मुझे प्यार से गुड़िया बुलाते थे पर दुनिया ने तो मुझे खिलौना ही समझ लिया
दर्द भरे सैड स्टेटस
अपनी मर्जी से इंन्सान कभी खामोश नहीं होता,किसी का बहुत सताया हुआ होता है।
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती, कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं
जूनून बन जाए जब दर्द कोई तो मुश्किलों भरी मंज़िल भी इंसान पा जाता है
ये बात सच है दोस्तों की कदर करने वालो को हमेशा बेकदर ही मिलते हैं
गलतियां रिश्तों को उतना कमज़ोर नहीं करती जितना की ग़लतफ़हमियाँ करती हैं
जो नसीब में न लिखा हो दोस्तों.. वो रोने से भी नहीं मिलता
Feeling Sad Status in Hindi
समझ आ रहा है सब की जिंदगी कब और कैसे बदल रही है, पर न कुछ कर पा रहा हूँ और न ही कुछ कह पा रहा हूँ
जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,और चुप रहने से फासले होते हैं
नींद तो बचपन में आती थी,अब तो बस थक कर सो जाते है
जब थक जाये जिस्म, तो दिमाग दौड़ पड़ता है,खुदा तेरी दुनिया में कुछ तो आराम हो
Alone Sad Status in Hindi
उसी दिन से बंद हो गया था गलती सुधारने का मौका, जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया था
नहीं आता हमें दर्द का दिखावा करना अकेले ही रोते हैं और सो जाते हैं
आखों से आंसू लेकर होठों से मुस्कुराये जनाब हम जैसे जी रहे है कोई जीकर तो दिखाए
दुनिया में संभलना कभी हम भी अच्छी तरह जानते थे हमें तो ठोकर भी उसी पत्थर से लगी जिसे हम अपना मानते थे.
अगर खुश रहना चाहते हो तो इतने मशरूफ हो जाओ कि उदास होने का वक़्त ही न मिले
इमोशनल सैड स्टेटस
अब तो इस दुनिया को भुलाने का मन करता है खुद को खुद से मिटाने का मन करता है
तन्हाई है या बेबसी कुछ समझ नहीं पा रहा हूँ लाखों की भीड़ में खुद को अकेला पा रहा हूँ.
ख़त्म कर दिए उन लोगों से भी सारे नाते जिन्हे मिलकर लगता था उम्र भर साथ देंगे
एक तरफ हम बेबस खड़े हैं और दूसरी तरफ हस्ता हुआ सारा जमाना
Sad Love Status in Hindi
इस दुनिया में रहने का और जीने का हुनर सीख के रखना दुश्मनो का कोई डर नहीं दोस्तों पर नज़र रखना.
सच का पता हो तो झूठ सुनने में भी मज़ा आता है
आपके वेबसाइट का सभी पोस्ट काफी बेहतरीन है।
और खासकर सैड स्टेटस वाला यह पोस्ट,
पढ़कर काफी अच्छा लगा।
ऐसे ही और भी शानदार पोस्ट लिखते रहिये।