50+ Love Shayari in Hindi for Girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

दोस्तों प्यार जिसको हो जाता है उसे दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ मिल जाती है। प्यार बहुत ही खूबसूरत अहसास होता है जो दो दिलों को जोड़ देता है, हमेशा हमेशा के लिए। अगर आप भी प्यार में हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी लव शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं। यहाँ पर आपको Images के साथ Love Shayari in Hindi for Girlfriend का कलेक्शन मिलेगा जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

1.

नींद बड़ी खूबसूरत सी आती है

जब भी होते हैं आपकी बाँहों में

2.

खो देता है अपने होश ये मेरा दिल

जब भी आप सामने होते हैं

कहना होता है कुछ

और कह देता है कुछ

3.

Sad love shayari for GF in Hindi

होती है मुलाक़ात आपसे ख्वाबों में

तो दिल करता है कि

बस यूँ ही इस तरह बातें होती रहें

4.

मोहब्बत की इन्तेहा क्या बताएं तुम्हें

तेरा एक पल रूठ कर मिलना

ईद का चाँद लगता है हमें

5.

नहीं आता था हमको खुद का ख्याल रखना

पर जब से आप से प्यार हुआ

तो अपना ख्याल रखना सीख गए

6.

अमीर हो जाते हैं हम

जब भी बस एक नजर पड़ती है

मुझ गरीब पर आपकी

❤️Cute Love Shayari for Girlfriend❤️

7.

I Love You Girlfriend Shayari in Hindi

सनम अपनी निगाह नीची करके चला करें

आपकी ये मासूम ऑंखें क़त्ल-ए-आम करती हैं

8.

सदियों से था मेरी ज़िन्दगी में अँधेरा

पर तुम्हारे प्यार ने इसमें उजाला कर दिया

9.

मेरे चेहरे की ख़ुशी हो तुम

जो ना कह सकूँ वो जुबान हो तुम

मत जाना कभी हमे छोड़ के

वरना ले जाओगी इस चेहरे की हँसी भी तुम

10.

ज़रा पास आओ कुछ बताना है

सिर्फ तुम्ही से है इश्क़ और

तुम्हारे साथ ही ज़िन्दगी बिताना है

❤️Hindi Romantic Shayari for Girlfriend❤️

11.

जब मिलती हो गले मुझसे तुम

तो दिल करता है कि

बस यहीं पे ये वक़्त रुक जाये

और सारी ज़िन्दगी तुम्हारी बाँहों ही गुज़र जाए

12.

किताब देना तो बहाना था

हमको आपसे जो मिलने आना था

13.

Hindi Romantic Shayari for Girlfriend

जब भी होती है आहट तुम्हारी

तो ये दिल मेरा ज़ोर से धड़कने लगता है

14.

जब भी होता हूँ साथ में आपके तो

ये वक़्त बहुत तेज़ी से गुज़रने लगता है

15.

गले मिलकर पूछा था उन्होंने

क्या चाहिए तुमको ?

हमने कहा बस ये वक़्त थम जाये

❤️Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend❤️

16.

जब से इश्क़ हुआ है तुमसे

तब से मोहब्बत हो गई है ज़िन्दगी से

17.

कैसे करूँ बयां इस ज़िन्दगी को

फिर दिल ने आपका नाम लिया

18.

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

तुम्हारी बाँहों में आना तो एक बहाना है

हमे जो गहरी नींद में सोने जाना है

19.

रूह में कुछ इस तरह से तुम बस गई हो

अब जो निकलोगी तो जान ही निकल जाएगी

Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2021

20.

तेरा नाम कुछ इस तरह से लिखा है दिल पे हमने कि

कोई भी नाम ले तेरा तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है

21.

बहुत सी शिकायतें थी ज़िन्दगी से हमे

पर जब से आपसे मोहब्बत हुई

सब शिकायतें खत्म हो गई

22.

कुछ नहीं चाहिए ज़िन्दगी से हमे

बस तुम निकाह में हमे क़ुबूल हो कहो

23.

गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

ये आसमान गवाह है मेरा

जब से तुमको देखा है

किसी और से मोहब्बत नहीं हुई हमें

 

गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी इन हिंदी

24.

सुकून का ज़रिया हो तुम

जो ना कभी खत्म हो सके

वो मोहब्बत का दरिया हो तुम

25.

रखता है दुश्मनी ये वक़्त भी हमसे

जब भी मिलते हैं आपसे तो

बहुत तेज़ी से ये गुजरने लगता है

26.

मोहब्बत में उनकी हम दीवाना हो गए

जो भी करते थे कुछ भी काम

उसमे भी हम अब निकम्मे हो गए

27.

सुकून मिलता है हमें तुम्हारा दीदार करके

वरना ये दिल तूफानों से घिरा रहता है

28.

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी इन हिंदी

मेरे दिल की राहत हो तुम

हर पल मेरे साथ हो तुम

जो गिरता हूँ ज़िन्दगी में कभी मैं

तो सिर्फ संभालने आते हो तुम

#गर्लफ्रेंड के लिए शायरी इन हिंदी#

29.

डरते थे हम भी कभी ज़िन्दगी के अँधेरे से

पर जब तुमसे प्यार हुआ तो ज़िन्दगी रोशन हो गई

30.

Jikr भी तेरा करने लगे और

Fikr भी तेरी करने लगे

मोहब्बत ने यारों हमें शरीफ बना दिया

31.

दिन गुज़रता है कामों में और

रात गुज़रती है आपके हसीं ख्वाबों में

32.

एक पल नज़र ना आओ तो

दिल बेचैन हो जाता है

देख रही हो ना सनम मोहब्बत मेरी

इस तरह से हमे तड़पाया ना करें

33.

ख्यालों में आपके कुछ इस तरह से खोये रहते हैं कि

जब तक कोई चांटा ना मारे हमको

तब तक आपके ख्यालों से अलग ही नहीं होते

❤️First Love Shayari for Girlfrined in Hindi❤️

34.

नजदीकियां थी अंधेरों से मेरी

लेकिन जब आप पास आये

तो ये दूर हो गईं

35.

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी फोटो

लगता है वो निकलीं हैं अपनी घर से

आज होगा सबका क़त्ल-ए-आम उनकी आँखों से

36.

देखते हैं आइना

तो तुम नजर आती है

तुम्हारे आँखों का नशा जो

मेरी आँखों में उतर गया है

❤️रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी 2021❤️

37.

तेरी लत हमें ऐसी लगी कि

सारी ज़िन्दगी गुजरने की चाहत तुमसे लगी

38.

जब भी आता है फोन कॉल तुम्हारा तो

ये दिल तेज़ धड़कने लगता है

39.

पड़ते हैं तेरे message

तो आती है चेहरे पर मुस्कान

दुआ है रब से मेरी ये कि

सदा रहे इस चेहरे पे ये मुस्कान

40.

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी फॉन्ट

ख़ुशी का ठिकाना ना रहा था हमारा

जब आपने बोला था

सिर्फ आपसे ही हमे इश्क़ है

41.

संभल के रखा था इस दिल को हमने

पर जब आपको देखा तो ये मेरा ना रहा फिर

42.

हर चीज़ अच्छी लगने लगी है

जब से आपसे मोहब्बत हुई है

43.

वक़्त ही रही है हमेशा से दुश्मनी मोहब्बत करने वालों से

जब भी दो मोहब्बती मिलते हैं ये तेज़ी से दौड़ने लगता है

44.

कुछ इस कदर चाहते हैं तुमको हम

तुम पास ना हो तो ये साँसे ना चले

जो तुम पास हो तो ये तेज़ हो जाती हैं

45.

दर्द से भरी थी मेरी ये ज़िन्दगी

मोहब्बत ने आपकी मरहम लगाया है

अब ना अलग होना इस ज़िन्दगी से मेरी

वरना एक और ज़ख्म हो जायेगा ज़िन्दगी में मेरी

46.

आते हैं करीब तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है

जाते हैं दूर तुमसे तो दिल की धड़कन कम हो जाती है

तुम ही बताओ मेरे हुज़ूर इस मर्ज की दवा क्या है ?

47.

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी फोटो

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend

खो जाते हैं तुम्हारी आँखों को देखकर

कुछ ऐसा जादू किया है तुम्हारे इश्क़ ने

48.

सुनी थी हमने परियों की कहानी

तुमको देखा तो सच हो गईं

49.

दुआ करते थे मरने की तुमसे मिलने से पहले

पर जब से तुम मिली है हर दिन जीने की दुआ करते हैं

❤️ True Love Quotes in Hindi❤️

50.

रातों को अपनी तेरी बाहों में गुज़ारा है

दिनों को अपने तेरी आँखों से देखा है

दुआ है रब यूँ ही रहे मोहब्बत हमारी

जो टूटे सास कभी तो हम हो बाहों में तुम्हारी

51.

First Love Shayari for Girlfrined in Hindi

नींद नहीं आती हमे तुम्हारे बिना

ये आदत हमे अपनी बड़ी प्यारी लगती है

52.

बहुत से चेहरों पर नजर गई

पर जब तुझे देखा तो नज़रें रुक गई

Final Words:

तो दोस्तों आपको इस वेबसाइट में दी गई Love Shayari in Hindi for Girlfriend कैसी लगी? कमेंट करके हमे जरूर बताएं और अपनी favorite लव शायरी को भी हमारे साथ शेयर करें। अपने लवर के साथ इन बेस्ट लव शायरी को सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram पर शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।