💔 Sad Love Shayari | Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी 💔
💔 Sad Love Shayari #1💔
मोहब्बत तब ही करो अगर निभा सको मोहब्बत बाद में मजबुरियों का सहारा लेकर किसी,को छोड़ देना वफ़ादारी नहीं होती…!!!!!
💔 Sad Shayari in Hindi #2 💔
ये कैसी मोहब्बत है तेरी न हम समझ पाए, महफ़िल में मिले तो अंजान कह दिया तन्हा जो मिले तो जान कह दिया
💔 Sad Shayari in Hindi #3 💔
इतनी कोशिशें ना कर तू मेरे दर्द को समझने की, तू पहले इश्क़ कर फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की
💔 Sad Shayari in Hindi #4 💔
हमने सब कुछ पा लिया तुम से इश्क करके , बस कुछ रह गया तो वो तुम ही थे
💔 Sad Shayari in Hindi #5 💔
कुछ लोग आये थे मेरा गम बाटने के लिए मुझे खुश देखा तो नाराज होकर चल दिये
💔 Sad Shayari in Hindi #6 💔
कोशिश तो बहुत की पलकों ने रोकने की, मगर इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए
💔 Sad Shayari in Hindi #7 💔
बिन धागे की सुई जैसी बन गयी है ये ज़िंदगी ,सीलती कुछ नहीं बस चुभती चली जाती है
💔 Sad Shayari in Hindi #8 💔
आज सोचा की तेरे सिवा भी कुछ सोचूं ,कम्बख्त अब तक इसी सोच में हु की क्या सोचूं
💔 Sad Shayari in Hindi #9 💔
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले
💔 Sad Shayari in Hindi #10 💔
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई, ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई
💔 Sad Shayari in Hindi #11 💔
मत खेल मेरी मोहब्बत से, बहुत नाज़ुक मिज़ाज़ हूँ मैं, तुझे खबर भी ना होगी और मैं यूहीं हँसते – हँसते तेरी दुनिया छोड़ दूँगा
💔 Sad Shayari in Hindi #12 💔
क्या हुआ जो बादलों ने बरसना छोड़ दिया , हम तो आज भी आंसुओं से भीगे हैं
💔 सैड शायरी #13💔
ये दुनिया है जनाब यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए लोग कन्धों पर उठा लेते हैं
💔 सैड शायरी #14💔
जी भर के रोते हैं तो करार मिलता है इस जहाँ में कहाँ सबको प्यार मिलता है ज़िन्दगी गुज़र जाती है इम्तिहानो के दौर से एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा त्यार मिलता है
💔 Very Sad Shayari #15💔
शिद्दत ऐ मोहब्बत की सजा पाए बैठे है, कुछ न हासिल हुआ और सबकुछ लुटाये बैठे है
💔 Very Sad Shayari in Hindi #16💔
जब वो मिले हमें इतने सालों बाद तो सब कुछ बदल चुका था, हम हाल भी ना पूछ सके वो इतने पराये लगे
💔 Sad Love Shayari in Hindi #17💔
हम रूठे हुए दिलों को मनाने में ही रह गए; दूसरों को अपना दर्द सुनाने में ही रह गए, मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी; हम गैरों को रास्ता दिखाने में रह गए
💔 Sad Shayari in Hindi #18💔
लगा कर गले महफ़िल में हमे वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना
इल्जाम हर बार हम पर ही लगाना ठीक नहीं, वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो
💔 Sad Shayari in Hindi #19💔
खैर मनाओ कि ये ज़मीन की फितरत है , हर चीज़ को मिटा देती है वो, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,अलग समंदर होता
💔 Sad Shayari in Hindi #20💔
बिछड़े तुझसे तो मालूम हुआ की मौत भी कोई चीज़ है ,ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..महफ़िल में गुजार आये
💔 Sad Love Shayari in Hindi #21💔
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ, थक गया हूँ मैं इस दर्द भरी ज़िन्दगी से ज़रा हवा से कहो की बुझादे मुझे
💔 Sad Love Shayari in Hindi #22💔
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं लोग, हैं मौसम की तरह बदल जाते हैं लोग, हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों, ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं लोग
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं लोग, हैं मौसम की तरह बदल जाते हैं लोग, हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों, ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं लोग
कुछ कलियाँ निशात से चुनकर, मुद्दतों भर मायूस रहता हूँ, तेरा मिलना ही ख़ुशी की बात है, बिछड़ने के बाद उदास रहता हूँ
💔 Sad Love Shayari in Hindi #25💔
दिल पर एक कहानी लिखी रह गयी, मेरी नज़र जो उसको देखती रह गयी, वो बाजार में आये और बिक भी गए, हमारी कीमत लगी की लगी रह गयी
💔 Sad Love Shayari #26💔
उनका मुझे छोड़ के जाना भी क्या अजीब था, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं, कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
💔 Sad Love Shayari in Hindi #27💔
प्यार मोहब्बत नहीं हमने तो इबादत की है, रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में, उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।
आखरी समय तक साथ निभाते हम, एक इशारा करते दुनिया छोड़ जाते हम, क्यों समन्दर के बीच में फरेब किया, कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे, जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे, वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा, हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी, अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने, उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
जिन्हे आज मुझमे हजारो गलतियां नज़र आती थी, कभी कहा करते थे, जैसे भी हो मेरे हो|Jinhe aaj mujhme hjaaro galtiyaan nazar aati thi, kabhi kaha karte the, jaise bhi ho mere ho
अब बर्दाश्त से बाहर है ज़िन्दगी, अब तो थोड़ा रहम कर, आम आदमी हूँ मशहूर नहीं, कुछ तो रहम कर.
कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी हमारी फ़िक्र उनको, आज आंसू बह जाने पर भी ज़िक्र नहीं होता..
बुझ तो चुका हूँ जल कर, अभी राख होना बाकी है..
कभी ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सीखने आती थी, अब अपनों और सपनो के मरे हुए हैं..
बस एक छोटी सी लव स्टोरी थी, हम उनके और वो किसी और के दीवाने थे..
रिश्ते नहीं टूटते जज़्बातों के बिखर जाने के बाद, बस एहसास ज़िंदा रहता है एक वक़्त के बाद..
बचा रखे हैं जो तुमने दिए ज़ख़्म सारे, जब भी तुम याद आते हो महसूस कर लेता हूँ.
अभी भी ढूँढ़ते हैं तुझे मुझमे, आज भी लगता है उन्हें कि तू आज भी मुझमे रहता है.
न होता दिल का ये आलम, काश हम तुमसे मोहब्बत न करते..
मलाल करता होगा अभी भी अपने फैसले पर, याद करता होगा अभी भी दुनिया से छुप कर
अगर रो दिए तेरे सामने तो समझ लेना इतनी ही थी बर्दाश्त करने की हद
ख्याल, मोहब्बत, जुदाई, ख्वाब और हक़ीक़त, इतनी सी मेरी ज़िन्दगी किस किस के साथ गुज़र गयी
न ही याद रहा और न ही भूल पाया वो, मेरा तो कुछ पता नहीं पर, आबाद रहा वो.
गुस्सा तो इतना है कि उस से कभी भी बात न करूँ, फिर भी इस दिल में फ़िक्र है खुद से ज्यादा
चलो एक बात तो ज़िन्दगी ने प्यार से समझा दी के हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते
नहीं मिला कोई इस जहां में मुझे समझने वाला, एक आस तुझसे थी वो भी टूट गयी
Emotional Sad Shayari
कभी खुद को मेरी जगह रख कर देख ऐ ग़ालिब, तुझे तरस ना आये तो बेशक छोड़ देना
जाने क्यों मोहब्बत में ऐसा होता है एक मिलने को तड़पता है और दूसरा चैन की नींद सोता है
तुमसे कितनी मोहब्बत है ये बता नहीं सकते, बस इतना बता सकते हैं कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते
मरने वाले तो ज़िन्दगी में एक बार मरते है, रोज़ रोज़ तो वो मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं
मेरी नम आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर, मैं वो हूँ जो सबको हसा कर रात भर रोता हूँ
सच ही कहा है किसी ने, अकेला जीना सीखो, मोहब्बत कितनी भी गहरी हो एक दिन साथ छोड़ जाती है
केवल ज़हर ही मौत नहीं देता, प्यार करलो वही बहुत है
मैं तो ज़िंदा हूँ, पर दिल मर सा गया है
इतना भी न रुला मुझे ऐ ज़िन्दगी कि मैं एक दिन तुझे जीना छोड़ दूँ
जल्द ही तुझसे बहुत दूर चले जाएंगे डर मत सारे एहसास समेट ले जायेंगे
तरस ना जाओ हमारे लबों से एक लफ्ज़ सुन ने के लिए तो कहना प्यार की बात तो दूर की हम शिकायत भी नहीं करेंगे
💘
मुझे मरहम नहीं चाहिए अपने दर्द मिटाने के लिए तेरी एक आवाज़ ही काफी है मेरे ठीक हो जाने के लिए