Maa Quotes in Hindi – माँ कोट्स हिंदी में – Mother Quotes
दोस्तों केवल Mother’s Day ही माँ का दिन नहीं होता, हर दिन माँ का दिन है। आपको हर दिन माँ का सम्मान करना चाहिए और माँ को प्यार करना चाहिए। हो सकता है आप माँ से दूर हों पर आपको अपनी माँ के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए समय निकालना चाहिए। आपका काम आसान करने के लिए हम माँ पर सुविचार, Maa Quotes in Hindi और Mother Quotes in Hindi लेकर आए हैं जिन्हें आप Whatsapp Status या Facebook Status के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Maa Quotes in Hindi
माँ हमारी सबसे पहली, सबसे अच्छी और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है।
जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो तो आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं।
माँ उस गोंद की तरह है जो पूरे परिवार को एक साथ चिपका कर रखती है।
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है।
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं।
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो माँ के रिश्ते से बड़ा हो।
Quotes on Maa in Hindi
जवानी ढल जाती है, प्यार कम हो जाता है और दोस्त भी छोड़ जाते हैं लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
माँ एक चलता फिरता चमत्कार है।
माँ: हमारे मुंह से निकलने वाला सबसे प्यारा शब्द।
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं, वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं।
आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह- माँ की गोद।
Mother Day Quotes in Hindi
माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है जो बच्चा बोलता भी नहीं।
जिंदगी जीने के लिए हमारे साथ कोई मैनुअल नहीं आता पर माँ का साथ जरूर आता है।
माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
हर बच्चे की पहली टीचर उसकी माँ ही होती है।
एक माँ अपने बच्चे का हाथ भले ही कुछ समय के लिए थामती है पर उसका दिल हमेशा के लिए थामती है।
माँ का दिल इतना बड़ा है कि उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी।
Mother Quotes with Images in Hindi
माँ की दुआओं में हमेशा बच्चे का ही जिक्र होता है।
माँ का प्यार हासिल करना है तो उसके लायक बनो।
कभी कभी माँ की ताकत कुदरती ताकतों से भी ज्यादा होती है।
हम वो बनते हैं जो हमारी माँ हमें बनाती हैं।
जब एक बच्चे का जन्म होता है तो उसके साथ एक माँ का भी जन्म होता है।
माँ पर कहे गए अनमोल विचार
माँ की लोरी के समान दुनिया में दूसरी कोई कला नहीं।
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है वो है उनकी माँ को प्यार करना।
माँ की ममता: सभी प्यार यहीं से शुरू हैं और यही पर ख़तम हैं।
आज मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ बन सकता हूँ, उसके लिए मैं अपनी माँ का एहसानमंद हूँ।
अगर आप कुछ करने में पहली बार असफल होते हैं तो उसे उस तरह कीजिए जैसे माँ ने बताया था।
माँ वो है जो हमें सबसे अच्छी तरह जानती है और फिर भी सबसे ज्यादा प्यार करती है।
माँ का प्यार वो एनर्जी देता है जो एक आम इंसान को ख़ास बना देता है।
इस धरती पर केवल माँ ही है जो अपना प्यार दस बच्चों में भी बाँट सकती है और फिर भी सभी बच्चों को भरपूर प्यार मिलता है।
अपनी माँ को हस्ते हुए देखना, दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी देती है।
Mother Love Quotes in Hindi
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने साल के हो- आपको आपकी माँ की जरूरत हमेशा रहेगी।
माँ ज़िन्दगी भर त्याग करती है ताकि वो अपने बच्चों को सब कुछ दे सके।
माँ वो है जो आपको अँधेरा दिखने पर रौशनी दिखाती है।
दुनिया में केवल एक ही बच्चा सबसे प्यारा है और वो हर माँ के पास है।
माँ कभी रिटायर नहीं होती, चाहे बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएँ।
प्यार भरे माँ कोट्स हिंदी में
एक माँ 100 अध्यापकों के बराबर है।
हर सफल आदमी के पीछे एक ड्राइविंग फाॅर्स होती है और वो फाॅर्स अधिकतर माँ के प्यार और समर्थन की होती है।
माँ के बारे में एक मजेदार बात है, उसका खुद का बच्चा चाहे कितना भी बदसूरत क्यों न हो, उसे वो फिर भी चाँद का टुकड़ा ही लगता है।
हमेशा एक अच्छे बच्चे के पीछे एक महान माँ होती है।
माँ तो वो फूल है जिस से पूरा परिवार महकता है।
Mother Thoughts in Hindi
माँ की कमी को तो कभी भगवान भी पूरी नहीं कर सकता।
माँ का प्यार किसी भी प्यार से अलग और माँ का रिश्ता किसी भी रिश्ते से ऊंचा होता है।
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और एक बार अपने 100 बार अपने बच्चों के लिए।
मेरी माँ ने मुझसे मेरा परिचय करवाया।
किसी भी चीज़ को तब तक गुमा हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे माँ ने नहीं ढूंढा।
माँ बनना सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली मोकरी के बराबर है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस नौकरी में प्यार मिलता है।
माँ की गोद से ज्यादा मखमली और कुछ नहीं होता और उसकी मुस्कान से प्यारा कुछ नहीं होता
माँ पर अनमोल विचार
माँ का प्यार ही सब कुछ है। यही है जो बच्चे को इस दुनिया में लाता है और उसके आस्तित्व को ढालता है।
जब एक माँ अपने बच्चे को खतरे में देखती है तो वो कुछ भी कर सकती है।
जब रोती चार हों और खाने वाले पांच हों तो वो माँ ही है जो भूखी रह जाती है।
अंत में हमेशा माँ ही सही होती है। और कोई सच नहीं बताता।
जो अपनी माँ से प्यार करना सीखता है वो कभी किसी का दिल नहीं तोड़ता।
पूरी जन्नत की सैर करके आया, जब माँ ने मुझे गोद में उठाया।
माँ पर सुविचार
हर औलाद के पास एक अच्छी माँ तो होती है पर हर माँ के पास एक अच्छी औलाद नहीं होती।
ऐसा कोई शब्द नहीं जो माँ से छोटा हो और ऐसा कोई अर्थ नहीं जो माँ से बड़ा हो।
अगर बच्चे खुश नहीं तो माँ भी खुश नहीं रह सकती।
सबको ज़िन्दगी में एक माँ मिलती है, उसका सम्मान करें, माँ का आदर करें और उस से प्यार करें.. जैसे वो आपसे करती है।
बचपन में लगी चोट और माँ का फूक मारकर उसे ठीक करना.. सच में दोस्तों.. ऐसा मरहम आजतक नहीं बना।
माँ पर अनमोल विचार
जो इंसान अपनी माँ का सम्मान नहीं करता, दुनिया उसका सम्मान नहीं करती।
माँ की दुआओं में जब भी मेरा नाम होता है..
रास्ते की सभी ठोकरों का मुझे सलाम होता है..
Maa Shayari in Hindi
जब कोई खतरा मेरी जान पर बन आता है
तो सबसे पहले मेरी माँ का नाम मेरी जुबान पर आता है
माँ के हाथ की बनी रोटियां कहीं बिकती नहीं
महंगे से महंगे होटल में भी अब भूख मिटती नहीं
Maa par Quotes Hindi mein
कुछ रिश्ते होते हैं दुआओं जैसे
कुछ रिश्ते होते हैं छाँव जैसे
पर सब कुछ पाकर भी जो नहीं मिलते
हाथ माँ की दुआओं जैसे
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सब झूठे और बेरूप
माँ का रिश्ता सबसे सच्चा, माँ है भगवान का रूप
माँ अपनी नींद भुलाकर हमको सुलाती है, अपने आंसुओं को छुपाकर हमको हसाती है
देना नहीं दे सकते हम अपनी माँ का, यही तो हमें जीना सिखाती है
कई फूल लगते हैं एक माला बनाने के लिए
कई फूल लगते हैं आरती सजाने के लिए
कई नदियां लगती हैं एक समंदर बनाने के लिए
पर एक माँ ही काफी है ज़िन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
माँ की ममता पर अनमोल वचन
जब भी मुझपर भारी होने कुछ बालाएं आ गई
तब ढाल बनकर उनके सामने मेरी माँ की दुआएं आ गई
क्यों ना न्योछावर करें ये ज़िन्दगी अपनी माँ के क़दमों में
यही इकलौती मोहब्बत है जहां बेवफाई नहीं मिलती
माँ तो जन्नत से आया एक फूल है
प्यार करना ही माँ का उसूल है
फिजूल है पूरी दुनिया की मोहब्बत
माँ की तो हर दुआ क़ुबूल है
भूल है तेरी माँ को नाराज़ करने की
माँ के चरणों की मिट्ठी तो स्वर्गों की धूल है
माँ पर शायरी
भगवान् जैसी मेरी माँ के, मेरे ऊपर क़र्ज़ बहुत हैं
माँ को हर ख़ुशी दिखाऊं, मेरे ऊपर फ़र्ज़ बहुत हैं
बेचैन ज़िन्दगी है, दुनिया में रखा भी क्या है
माँ के बिना बच्चों का जीना भी क्या है
कहाँ जाकर छुप गई, दिखना कोई निशाँ है
मुझे मेरे सपनों में रोती दिखी मेरी माँ है
माँ तुम साथ हो तो मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ
भगवान् से पहले तो माँ मैं तुम्हें जानता हूँ
सारी रात मैं सपनों में जन्नत की सैर करता रहा
आँख खुली तो देखा सर मेरा माँ की गोद में था
हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए Mother Quotes in Hindi पसंद आए होंगे और आपने इन्हें अपनी माँ के लिए Social Media पर इस्तेमाल भी किया होगा। अगर आपके पास हमारे किए कोई सुझाव है तो बिना संकोच के कमेंट सेक्शन में हमारे साथ साँझा करें। धन्यवाद्।