65+ Best Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

Friendship- सीधे शब्दों में कहें तो एक ऐसा रिश्ता जिसे आप खुद चुनते हो। हमारे जीवन पर और हमारी खुशियों पर बहुत कम चीज़ों का इतना असर होता है जितना दोस्ती का। ऐसे में किसी ख़ास अवसर पर दोस्ती का जश्न मनाना भी जरुरी है। अगर ऐसे में आप सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए सही कैप्शन, स्टेटस या फिर कोट्स ढून्ढ रहे हैं तो हम आपका काम आसान करने के लिए कुछ बेहतरीन फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में लेकर आए हैं। इन Friendship Quotes in Hindi को आप इस्तेमाल करके आसानी से अपने दिल की बात अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं। ये दोस्ती किसी से भी हो सकती है- हमारे पार्टनर से, हमारे परिवार के सदस्य से या फिर साथ काम करने वाले किसी दोस्त से।

Friendship Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।


True friendship is the one that supports you when the whole world leaves.

Touching Friendship Lines in Hindi

उन दोस्तों को संभाल कर रखना जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।


New Friendship Quotes in Hindi 2 Lines

दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते, मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते,
गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते..!!

New Friendship Quotes in Hindi 2 Lines


Take care of those friends who also understand your silence.

बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी फॉर boy

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।


Good friends are hard to find and even harder to get rid of them.

फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है जैसे सूरज के बिना आकाश।


Life without friendship is like the sky without the sun.

दोस्ती पर सुन्दर सुविचार

हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है।


We will always be friends, because our craziness is the same.

लड़कियों केलिए फ्रेंडशिप कोट्स

जब भी तुम गिरोगे मैं तुम्हें उठाऊंगा.. हंसने के बाद।


I’ll pick you up whenever you fall.. but after laughing.

Friendship Quotes in Hindi for Girl

एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है और सबसे अच्छे दोस्त के साथ आप वो कहानियां बनाते हो।


A friend knows your every story and with a best friend you create those stories.

सच्ची फ्रेंडशिप कोट्स

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।


The best friend is the one who teaches you to believe in yourself.

Best Friend Dosti Quotes in Hindi

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है, उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना।


True love is difficult to find, it is even more difficult to find a true friend.


फ्रेंडशिप तब शुरू होती है जब पहला दुसरे को बोलता है.. तुम भी? मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ।


Friendship begins when the first one speaks to the other.. You too? I thought I was the only one.


जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है।


When the silence between two people feels comfortable, then there is true friendship between them.


Quotes on Friendship in Hindi

जिन दोस्तों के साथ आप सहज महसूस करें उनसे बेहतर ऐसे दोस्त बनाएं जो आपको खुद को ऊपर उठाने के लिए मजबूर करें।


Make friends who force you to elevate yourself rather than those with whom you feel comfortable.


सच्चा दोस्त वो है जो आपके अतीत को जानता है, आपके भविष्य में यकीन रखता है और आपके वर्तमान को क़ुबूल करता है।


A true friend is one who knows your past, believes in your future and accepts your present.


रिश्ता चाहे शादी का हो या दोस्ती का, बीच का जो बंधन है वो बातचीत पर ही निर्भर करता है।


Whether the relationship is of marriage or friendship, the bond between them depends on the conversation.


अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं तो कुछ भी मुमकिन है।


If you have true friends, then anything is possible.

दोस्ती कोट्स हिंदी में

Cute Friendship Quotes in Hindi

सब के साथ खुशियां बांटो, यही दोस्ती और शांति का प्रतीक है।


Share happiness with all, this is the symbol of friendship and peace.


Emotional Friendship Quotes in Hindi

सच्चा दोस्त वो है जो आपकी लाख खामियों को नज़रअंदाज़ करता है और एक अच्छी की सराहना करता है।


Touching friendship lines in hindi

बहुत फर्क देखा है इश्क़ और दोस्ती में
इश्क़ में कभी हँसे नहीं और दोस्ती में कभी रोए नहीं..

Touching friendship lines in hindi



A true friend is one who ignores your lacunae and appreciates a good one.


अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो वही आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है।


If your friendship is true then it refreshes your soul.


हमेशा दोस्तों के आसमान में इंद्रधनुष की तरह चमको..


Always shine like a rainbow in the sky of friends ..


ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को हीरे सबसे ज्यादा पसंद है बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं।


It is also not that girls like diamonds the most, but for them, true friends are diamonds.


लोग आपकी ज़िन्दगी में आते हैं और चले जाते हैं, केवल सच्चे दोस्त ही हैं जो आपके दिल पर निशान छोड़ जाते हैं।


People come and go in your life; only true friends are the ones who leave a mark on your heart.


एक होते हैं दोस्त, एक होता है परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं।


There are friends, there are families, and then some friends are made who becomes part of the family.

Friendship Quotes in Hindi with Images

Short Friendship Quotes in Hindi

अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, वो हर बार आपको दिखाई नहीं देते पर वो आपके लिए हमेशा होते हैं।


Good friends are like stars, they are not visible to you every time, but they are always there for you.


ज़िन्दगी बनी ही सच्ची दोस्ती और रोमांच के लिए है।


Life is meant for true friendship and adventure.


Friendship Quotes in Hindi With image

दिल के नहीं बुरे, लोग चाहे लाख बुरा कहते हैं
हम जानते हैं उनकी कद्र, जो साथ हमारे रहते हैं..!!

Friendship Quotes in Hindi With image


अपने दोस्तों के लिए ऐसा कुछ नहीं जो मैं नहीं कर सकता।


There is nothing I cannot do for my friends.


Heart Touching Friendship Quotes in Hindi

अपने सच्चे, अच्छे और भरोसेमंद दोस्त की तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते।


You cannot compare your true, good and reliable friend to anyone.


ये बात मायने नहीं रखती कि हमारे पास ज़िन्दगी में क्या है, बल्कि ज़िन्दगी में कौन है जो हमारे लिए मायने रखता है।


It doesn’t matter what we have in life, but who is in life that matters to us.


सच्चे दोस्त हमसे कभी जुदा नहीं होते, दूर हो सकते हैं लेकिन दिल से दूर नहीं।


True friends are never separated from us, they can be far but not far from the heart.


दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद किसी के दोस्त बन जाओ।


The best way to make friends is to become someone’s friend.

Friendship Day Quotes In Hindi

True Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती वो है जब दोस्त आपके बारे में सब कुछ जानते हों और फिर भी आपसे प्यार करें।


Friendship is when friends know everything about you and still love you.


जो सच्चा दोस्त है वो कभी आपके रास्ते में नहीं आएगा बशर्ते आप गलत रास्ते पर ना हों।


A true friend will never come your way unless you are on the wrong path.


दोस्ती ही इकलौता ऐसा सीमेंट है जो पूरी दुनिया को जोड़कर रखता है।


Friendship is the only cement that keeps the whole world connected.


Inspirational Friendship Quotes

सच्चे दोस्त वो हैं जो पूछते हैं कि आप कैसे हो और वो जवाब सुनने के लिए इंतज़ार भी करते हैं।


True friends are those who ask how are you and they also wait to hear the answer.


सच्ची फ्रेंडशिप कोट्स

एक दोस्त से बेहतर कुछ भी नहीं, बशर्ते उसके पास एक चॉकलेट हो।


Nothing better than a friend, provided he has a chocolate.


सच्चे दोस्तों को ढूंढ़ना कठिन है, छोड़ना मुश्किल है और भूल जाना नामुमकिन है।


It is difficult to find true friends, it is more difficult to leave and it is impossible to forget.

दोस्त की तारीफ़ वाले कोट्स

Deep Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती वो सुनहरी धागा है जिसने पूरी दुनिया के दिलों को जोड़कर रखा है।


Friendship is the golden thread that has connected the hearts of the whole world.


सच्ची दोस्ती को ब्यान करना दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है। ये कुछ ऐसा नहीं जिसे आप किसी स्कूल से सीख सको।


Describing true friendship is the most difficult thing in the world. This is not something that you can learn from a school.


दोस्ती कोट्स हिंदी में

अगर आपने सच्ची दोस्ती का मतलब नहीं सीखा तो आपने इस दुनिया में आकर कुछ भी नहीं सीखा।


If you did not learn the meaning of true friendship then you did not learn anything by coming to this world.


एक दोस्त हमें वो दुनिया दिखाता है जो उसके हमारी ज़िन्दगी में आने से पहले बनी ही नहीं थी।


A friend shows us a world that was not built before he came into our life.


कुछ दोस्त इंद्रधनुष की तरह होते हैं, अलग अलग रंग दिखाते हैं।


Some friends are like rainbows, showing different colors.


हमारी आधी जिंदगी वो है जिसे हम बनाते हैं और बाकि आधी जिंदगी वो है जिसे हमारे दोस्त बनाते हैं।


Half of our life is what we make, and the other half of life is what our friends make.


लड़कियों के लिए फ्रेंडशिप कोट्स

आपके दोस्त वो तो शायद भूल सकते हैं जो आपने उनसे कभी कहा होगा मगर वो ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया है।


Your friends may forget what you have said to them, but they will never forget how you made them feel.

Quotes on Friendship in Hindi

Long Distance Friendship Quotes in Hindi

वह दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है वो उन दोस्तों से कहीं ज्यादा मूल्यवान है जो केवल आपकी हंसी को समझते हैं।


The friend who understands your tears is more valuable than the friends who only understand your laughter.


किसी का दोस्त बनना, दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है और आपके पास किसी दोस्त का होना उस से अच्छा है।


To be someone’s friend is one of the best things in the world and having a friend is better than that.


दोस्ती पर कोट्स

कभी कभी एक अच्छे दोस्त का आपके साथ होना ही आपके लिए सबसे अच्छी थेरेपी होती है।


Sometimes the best therapy or you is to have a good friend with you.


इस दुनिया में दोस्ती से बढ़कर और कुछ भी कीमती नहीं।


There is nothing more precious in this world than friendship.


पक्के दोस्तों की निशानी. अगर कोई दोस्तों की आपस की बातचीत सुन ले तो वो तो उन्हें पागलखाने भेज दे..


A sign of sure friends. If someone hears a conversation between friends, then he would like to send them to the mental asylum..


कभी दोस्तों को अकेला मत छोडो.. उन्हें तंग करते रहो।


Never leave friends alone.. Keep harassing them.


सच्चे दोस्त वो नहीं जो आपकी प्रोब्लेम्स को गायब कर दें बल्कि वो हैं जो प्रॉब्लम के समय गायब न हो जाएँ।


True friends are not the ones who make your problems disappear but they are the ones who do not disappear during the problem.

फ्रेंड्स कोट्स इन हिंदी

Funny Best Friend Quotes in Hindi

हर किसी के पास ज़िन्दगी के हर मोड़ पर एक दोस्त होता है लेकिन भाग्यशाली वो है जो जिसके पास हर मोड़ पर एक ही दोस्त होता है।


Everyone has a friend at every turn of life but lucky one is the one who has the same friend at every turn.


सच्चे दोस्तों की आत्मा भी एक सी होती है।


True friends also have the same soul.


इस दोस्तों की फितरत में कुछ तो ख़ास बात होती होगी जो उन्हें हम बार बार याद करते हैं।


There must be something special in the nature of friends that we miss them again and again.


दोस्ती स्टेटस

एक सच्चा दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।


A true friend is one who teaches you to believe in yourself.


दोस्ती हमारी खुशियों को दोगुना करती है और मुसीबतों को आधा।


Friendship doubles our happiness and halves troubles.


अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो वो दस हजार रिश्तेदारों से बढ़कर है।


If your friendship is true then it is more worth than several hundred relatives.


आपके पास कितनी भी सम्पति क्यों न हो अगर आपके पास दोस्त नहीं तो कुछ भी नहीं।


No matter how much property you have, if you do not have friends, so you didn’t earn anything.


सच्ची फ्रेंडशिप है तो ख़ुशी में नहीं मुसीबत में प्यार दिखाओ।


If there is true friendship, then show love in trouble, not in happiness.

दोस्ती स्टेटस

Related Post: Dosti Status

एक दोस्त हमेशा आपकी बात सुनता है लेकिन एक सच्चा दोस्त वो भी सुन लेता है जो आप नहीं बोलते


A friend always listens to you what you said but a true friend listens to what you didn’t.


अगर बिकी तेरी दोस्ती तो सबसे पहला खरीददार मैं बनूँगा

तुझे खबर भी नहीं होगी तेरी कीमत की, पर सबसे अमीर मैं बनूँगा


funny friendship quotes in hindi

न हमारी कोई Girlfriend है और न हमारा कोई बॉयफ्रेंड Boyfriend है

बस थोड़े से पागल यार हैं और वो सारे बिलकुल End हैं


देखने में चाहे हम अकेले दिखते हैं पर यारों की कमी नहीं

यारियां ही कमाई है हमने गाँधी वाले नोट नहीं


न दौलत न शोहरत न अदाओं के साथ

आदमी आखिर सजता है तो बस अपने दोस्तों के साथ


पैसों से ज्यादा हमने यार कमाए हैं

जितने भी बनाए हैं सब बारूद बनाए हैं

Faadu Friendship Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi with Images

वादा करके मुकर जाऊँ, ऐसी मेरी दोस्ती नहीं

मेरा दिल है पागल कोई कांग्रेस की सरकार नहीं

*****


Friendship quotes in hindi two lines

ऐसे ही हर किसी से हमारा दिल नहीं मिलता
और जहाँ दिल मिलता है वहाँ जान की भी परवाह नहीं करते..


Friendship quotes in hindi two lines


Friendship Quotes in Hindi 2 Lines

मेरे दोस्त हालात बदलने वाले हैं,
ना कि हालात देख कर बदलने वाले..

Friendship Quotes in Hindi 2 Lines


Short Friendship Quotes in Hindi 2 Lines

बुरे वक़्त में कभी अपने विचार नहीं बदले
बदले हैं माहौल लेकिन यार नहीं बदले..!!

Short Friendship Quotes in Hindi 2 Lines


Happy Friendship Day quotes in hindi

जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है
कोई दुःख मेरे नजदीक भी नहीं आ सकता..!!

happy friendship day quotes in hindi


Funny Friendship Quotes in hindi

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं..!!

funny Friendship Quotes in hindi


देखने में हम चाहे अकेले दिखते हैं लेकिन दोस्तों की कमी नहीं
ताउम्र दोस्ती ही कमाई है हमने, गांधी वाले नोट नहीं..!!


Best Friendship Quotes in Hindi 2 Lines

नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए हैं
सारे ही कमाल के हैं, जितने भी बनाए हैं..!!

Best Friendship Quotes in Hindi 2 Lines

हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए Friendship Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे। अगर हाँ, तो इन्हें सोशल मीडिया पर साँझा करना न भूलें। अगर आपका हमारे लिए कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें। धन्यवाद्।