दोस्तों, हम अपनी पूरी ज़िन्दगी में लाखों लोगों से मिलते हैं और उनमें से कुछ लोगों की बातें हमारे दिल को छू जाती हैं। ये कुछ बातें हमारी ज़िन्दगी से मेल खाती होती हैं और कुछ बातें हमें प्रोत्साहित करने वाली होती हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही दिल को छू जाने वाली Heart Touching Lines लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ साँझा कर के उन के दिल को भी छू सकते हो।
Heart Touching Lines
पानी चाहे नदी में हो या आंखों में गहराई और राज दोनों में होते हैं।
दूरियों में ही परखे जाते है रिश्ते, आंखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं।
रिश्तो को वक्त और हालात बदल देते हैं, अब तेरा जिक्र होने पर हम बात बदल देते हैं।
किस्मत का कोई कसूर नहीं, कभी-कभी हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है।
वह जो कभी दिल के करीब था ना जाने वह किसका नसीब था।
हार्ट टचिंग लाइन्स हिंदी में
आप जा सकते हो जनाब क्योंकि भीख में मांगा प्यार हमें मंजूर नहीं।
Heart Touching Lines About Life
उम्र तो अभी कुछ भी नहीं हुई, पता नहीं क्यों जिंदगी से मन भर गया।
खामोश हूं तो बस तेरी खुशी के लिए यह मत सोचना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
मैं कभी किसी की यादों को नहीं लिखता पर जब देखता हूं तो याद जरूर आ जाती है।
वक्त बड़ा ही बेईमान है खुशी में दो पल का और गमी में खत्म ही नहीं होता।
Heart Touching Lines for Gf in Hindi
आजाद कर दिया उस पंछी को, जिसने मेरी जान बसती थी।
Heart Touching Lines in Hindi
कौन भुला सकता है किसी को, बस अकड़ ही रिश्ते खत्म कर देती है।
यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले वह मर कर क्या मिलेंगे।
थोड़ा बहुत इश्क तो उसको भी होगा सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कोई इतना समय खराब नहीं करता।
पहले हंसता था आज रोने को दिल करता है जो होना भूले थे उन्हें दोबारा पाने को दिल करता है।
जब कोई अपना चला जाता है तो इस तरह लगता कि शब्दों में से अर्थ ही निकल गए हो।
कितनी भी शिद्दत से निभा लो आप रिश्ते, बदलने वाले बदल ही जाते हैं।
मैंने तो आपसे जिंदगी के लिए रोशनी मांगी थी लेकिन आपने तो आग ही लगा दी।
तेरी नाराजगी भी जायज है मैं तो खुद से ही खुश नहीं हूं आजकल।
सुना था कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है पता नहीं मुझे खोकर उसने क्या पाया।
Heart Touching Lines for Someone Special in Hindi
दूर होना भी मुश्किल है और पास आ नहीं सकती होना भी नहीं चाहते और उनको पा भी नहीं सकते।
कसूर किसी का भी हो पर आंसू बेकसूर के ही निकलते हैं।
वह तो अपनी एक आदत भी ना बदल सके पर पता नहीं क्यों अपनी सारी जिंदगी बदल दी।
दर्द को हंसकर सहना सीख लिया सभी सोचते हैं कि मुझे तकलीफ नहीं होती।
हंसना सीखना पड़ता है रोना तो पैदा होते ही आ जाता है।
हम तो तुम्हें गुलाब का फूल समझते थे पर आपने कांटों का दर्जा देने पर मजबूर कर दिया।
कभी कभी हम गलत नहीं होते पर हमारे पास शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।
अपने आप में मस्त रहना ही ठीक है, दुनिया का क्या पता कब कोई कहां कैसे बदल जाए।
उस दर्द की कोई दवाई नहीं होती जो अपनों ने भरोसा तोड़ कर दीया हो।
मैं सारी उम्र कांटो से बच कर चलता रहा पर मुझे क्या पता था की चोट फूल से ही लग जाएगी।
दिल वाली बातें
सही होता है कभी-कभी कुछ लोगों से दूर हो जाना।
थक गया मैं अपने दर्द को छुपाते छुपाते हो कहते हैं हंसता बहुत है।
मोहब्बत नाम का गुनाह हो गया हंसता हंसता दिल तबाह हो गया।
हार्ट टचिंग लाइन्स
जीने का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल हालात भी आसान लगने लग जाते हैं।
कुछ जख्म है जो सफल होने के बाद ही भरेंगे।
मत सोचा कर तो जिंदगी के बारे में इतना जिस भगवान ने जिंदगी दी है उसको तुमसे ज्यादा फिक्र है।
खुश रहने का बस एक ही तरीका है जिस तरह के भी हालात हैं उनके साथ दोस्ती कर लीजिए।
जो हम दूसरों को देंगे वही हमारे पास वापस आएगा चाहे वो इज्जत हो सम्मान हो या फिर धोखा।
जो इंसान तुम्हारे प्यार के साथ तुम्हारा ना हुआ उसे भगवान से दुआएं करके मांगने का भी क्या फायदा।
रिश्ते टूट जाते हैं पर कभी खत्म नहीं होते।
Heart Touching Lines for Love in Hindi
हजारों खुशियां कम है एक गम भुलाने के लिए एक गम ही काफी है जिंदगी गंवाने के लिए।
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक दिन बता देते हैं कि वह कितने बेगाने हैं।
दर्द को हंसकर सहना क्या सीख लिया सब सोचते हैं कि मुझे तकलीफ ही नहीं होती।
रूठने को भी वही दिल करता है यहां कोई अपना खास मनाने वाला हो।
जब कोई जिंदगी जैसा, जिंदगी बनकर, जिंदगी से दूर, चला जाए तो चीखें भी गूंगी हो जाती हैं और आंसू बोलना सीख जाते हैं।
साथ तो जिंदगी भी छोड़ जाती है फिर इंसान क्या चीज है।
Heart Touching Lines for Best Friend in Hindi
जो इंसान सबका दिल रखता है वह अपनी कदर खो देता है।
बड़ा फर्क है तेरी और मेरी तालीम में, तुमने उस्ताद से सीखा है और मैंने हालात से।
सांप ने सपेरे को यह कहकर बंद कर दिया कि आदमी ही काफी है आदमी को डसने के लिए।
उन्हें पता है कि एक पल भी नहीं निकलता उनके बिना फिर भी उन्हें अच्छा लगता है रूठ कर चले जाना।
अपनों की यादें खुशबू की तरह होती है चाहे वो खिड़की दरवाजे बंद कर ले हवा के झोंके के साथ अंदर आ ही जाती है।
जीने का जज्बा हो तो बुरे से बुरे हालात भी आसान लगने लग जाते हैं।
मैं सिर्फ तुम्हारे साथ एक अलग दुनिया का सपना देखता हूं।
दिल छूने वाली बातें
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।
किसी के साथ धोखा करने से पहले एक बात जरूर याद रखना कि वक्त की सुई वापस वही से गुजरती है।
किसी के साथ धोखा करने से पहले एक बात जरूर याद रखना कि वक्त की सुई वापस वही से गुजरती है।
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक दिन बता ही देते हैं कि वो कितने बेगाने है।
मोहब्बत और इज्जत के लिए झुक जाओ पर झुककर कभी मोहब्बत या इज्जत मत मांगो।
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा जीने के लिए किसी की कमी का होना भी जरूरी है।
मेरे आंसू भी उसे खरीद ना सके लोगों की झूठी मुस्कान ने उसे अपना बना लिया।
दिल को छू लेने वाले सुविचार हिंदी में
मेरी किस्मत में कुछ ऐसा लिखा है किसी ने भूल कर अपना लिया तो कोई अपना कर भूल गया।
किसी को हमारी कमी महसूस हो रब ने हमें इस लायक बनाया ही नहीं।
दुश्मन बनाने की जरूरत नहीं तरक्की करो तो दुश्मन अपने आप मिल जायेंगे।
किसी ने पूछा मुझसे कि बदलना किसे कहते हैं सोच में पड़ गया मैं कि मिसाल किसकी दूं मौसम की या अपनों की।
जो हालातों पर पकड़ मजबूत हो तो जहर उगलने वाले हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है।
दिलवाले सौदे महंगे पड़ जाते हैं जस दिल के अरमान दिल में ही रह जाते है।
Heart Touching Lines for Wife
काश तेरी मेरी कोई मजबूरी ना होती हम लोग एक साथ होते कोई दूरी न होती।
कोई शिकवा नहीं मुझे तेरी जाने का उजड़े हुए बागों को तो परिंदे भी छोड़ जाते हैं।
जो आज आपका है जरूरी नहीं कल भी आपका रही इसलिए जो मिला है उसकी कदर करनी सीख लो।
मेरी खामोशी का उसे कोई फर्क नहीं पड़ता शिकायत में दो लफ़्ज़ कह दूं तो उसे चुभ जाते हैं।
इतनी कामयाबी हासिल करो कि आप से माफी मांगने वालों को भी लाइन में लगना पड़े।
जो इंसान आपसे लड़ने के बाद भी आप को मनाने का हुनर रखता है तो समझ लेना कि वह आपको बेपनाह प्यार करता है।
ऊंची उड़ान के लिए पंखों की नहीं मेहनत की जरूरत पड़ती है।
सबसे बड़ी हार तब होती है जब पता लगता है कि जिसको तुम सब कुछ मानते हो उनके लिए आप कुछ भी नहीं।
चलो माना कि हम याद आने वालों में से नहीं पर कोई आसानी से भुला दे हम इतने भी बुरे नहीं।
Heart Touching Lines for Husband
बेगानो पर विश्वास और अपनो पर आस कभी मत रखो।
मुस्कुराने से शुरू और रोने पर खत्म है वो जिंदगी जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
जिंदगी का मकसद सिर्फ मंजिल तक पहुंचना ही नहीं रास्ते का आनंद लेना भी है।
मैं शीशा हूं और शीशा ही रहूंगा फिक्र वह लोग करें जिनकी शक्ल पर कुछ और दिल में कुछ और होता है।
बहुत खास होते हैं वह रिश्ते जो हमारी आवाज से हमारी खुशी और गमी का अंदाजा लगा लेते हैं।
लोगों को अच्छा समझना छोड़ दो क्योंकि अंदर से लोग वो नहीं होते जो बाहर से दिखाई देते हैं।
बहुत कुछ देती है यह जिंदगी किसी पर यकीन करो तो धोखा और ना करो तो अकेलापन मिलता है।
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से।
Heart touching lines attitude
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है किसी का दिल तो किसी के दिन।
कदर होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर क्योंकि बिना जरूरत के लोग दिया भी नहीं जलाते।
लोग धोखा देकर भी सही हो गए और हम भरोसा करके भी गुनहगार हो गए।
हर्ट टचिंग लाइन
जिंदगी के तीन मूल मंत्र है खुशी में कोई वादा ना करो गुस्से में कोई जवाब ना दो और दुख में कोई फैसला ना करो।
कुछ बातें समझाने से नहीं खुद पर बीत जाने के बाद ही समझ आती हैं।
रिश्तो में बढ़ती हुई नफरत का कारण यह भी है कि आजकल लोग गैरों को अपना बनाने में और अपनों को नजरअंदाज करने में लगे हैं।
कदर करने वालों को हमेशा बेकद्रे लोग ही मिलते हैं।
बहुत अकेले होते हैं वह लोग जो अपने आप रुठ कर मान जाते हैं।
प्यार खत्म हो जाने पर रिश्ता बहुत लगता है क्योंकि अक्सर बारिश रुकने के बाद छाता भी बोझ लगने लगता है।
उन्हें मेरे रोने पर कभी तरस नहीं आया शायद वह गैरों की दी हंसी से ज्यादा खुश थे।
दिल छूने वाली शायरी
कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक्त का सफर एक गहरी सी खामोशी है खुद के अंदर।
आजकल रिश्ते निभाए नहीं आजमाए जाते हैं
कुछ बातें कुछ यादें कुछ लोग और उन से बने कुछ रिश्ते कभी नहीं भूलते।
बेपरवाह हो जाते हैं वह लोग अक्सर जिन्हें कोई बहुत प्यार करने लग जाता है।
सस्ते लोग बदल जाते हैं पर सबक बहुत कीमती दे जाते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई Heart Touching Lines आपको पसंद आई होंगी और इन बातों ने आपको दिल को जरूर छुआ होगा। अगर हाँ, तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साँझा करना न भूलें। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप बेझिझक हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्। आपका दिन शुभ हो।