ज़िन्दगी हमें जहाँ कई हसीं पल देकर जाती हैं वही ये हमें कई उतार चढ़ाव भी दिखाती है। कभी कभी तो हम ये सोचते हैं कि काश ज़िन्दगी जीने का कोई फार्मूला होता और उसे फॉलो करके हम अपनी ज़िन्दगी को और हसीं बना देते। मगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ महान शख्सियतें हमारा मार्गदर्शन करने के लिए कुछ जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें और जीवन का कड़वा सच बता कर गए हैं। हम इस पोस्ट में आपके लिए ऐसी ही कुछ True Lines in Hindi लेकर आए हैं जिनका अनुसरण करने के बाद आप अपनी ज़िन्दगी को एक सरल अंदाज़ से जी सकते हैं।
True Lines in Hindi
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।
If you want to make yourself powerful in life, educate yourself.
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो, नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
No matter how sharp your mind is, you cannot win without luck.
जब आप बोलते हो तो आप वही दोहराते हो जो आप जानते हो लेकिन जब आप सुनते हो तो आप कुछ नया सीखते हो।
When you speak, you repeat what you know, but when you listen, you learn something new.
True Lines about Life in Hindi
जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है, जो आपके सीखने की योग्यता है वह आपका कौशल है और आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।
Your ability to learn is a gift, your ability to learn is your skill and your willingness to learn is a choice.
कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो क्योंकि कोई भी मजबूरी को ख़रीद कर नहीं लाता ।
Never laugh at anyone’s helplessness, because nobody buys it.
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
Always be afraid of time, because bad times never come by asking.
हमारी जिंदगी का इकलौता मकसद है खुश रहना।
The only motive of our life is to be happy.
याद रखना.. बीरबल चाहे कितना भी अकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।
Remember .. Birbal was intelligent, but could not become a king.
True Love Heart Touching Lines in Hindi
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।
You can neither hug yourself nor place your head on your shoulder.
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास नैनो है या मर्सिडीज- सड़क वही रहेगी।
It does not matter whether you have a Nano or Mercedes – the road will remain the same.
घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगी पहन लो समय वही रहेगा।
No matter how expensive you wear the watch, time will remain the same.
आपके पास फोन नोकिया का हो या फिर एप्पल का- कॉल करने वाले लोग वही रहेंगे।
Whether you have a phone from Nokia or Apple – people who call will remain the same.
True Love Lines in Hindi
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे बिजनेस क्लास में- पहुंचोगे उसी समय पर ही।
Whether you travel in economy or in business class – you will reach it at the same time.
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
Earnings may be more or less, but the size of bread is same in every household.
वो स्वाद बदला लेने में कहाँ जो सामने वाले को बदल देने में है।
That taste is not in revenge, which is in changing the person in front.
अगर कोई बधाई देने वाला ना हो तो सफलता भी फीकी लगती है मगर विफलता भी सुंदर लगती है जब कोई आपके साथ खड़ा हो।
If there is no one to congratulate, then success also seems to have faded but failure also looks beautiful when someone is standing with you.
True Lines in Hindi Status
अगर आपके जीवन में दुख हैं तो उन्हें कोसो मत क्योंकि जब भी ये आते हैं तो कुछ नया सीखा कर जाते हैं।
If there are sorrows in your life, do not curse them because whenever they come, they teach something new.
अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा।
If God has taken anything from you then you will get better return than that.
हम जिंदगी एक बार ही जीते हैं लेकिन अगर हम उसे अच्छे ढंग से जिएं तो एक बार ही काफी है।
We live life only once but if we live it well then once is enough.
जिंदगी में कई हारे हुए इंसान तो ऐसे हैं जिन्हें यह एहसास ही नहीं कि वह जीत के कितने नजदीक थे।
There are many losers in life who do not even realize how close they were to victory.
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो, ना की किसी इंसान या चीजों से।
If you want to live a happy life, then connect it with your goal, not with any person or things.
Sad True Lines in Hindi
आज वह समय आ गया है जब इंसान सुकून की तलाश में सुकून से ही दूर भाग रहा है।
Today is the time when we’re running away from peace in search of peace.
गुस्सा चाहे दो पल का हो, प्यार भरा रिश्ता तोड़ देता है।
Anger, even if it is of two moments, breaks a love-filled relationship.
अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात याद रखना, मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।
If the path seems difficult then remember one thing, the destination will be very beautiful.
कितनी लंबी नहीं कितनी बेहतर आपने जिंदगी जी है वह मायने रखता है।
No matter how long but how much better you have lived your life, does matter.
जब आप बेहतर जानते हो तभी आप बेहतर करते हो।
You do better only when you know better.
जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को गिराने के लिए ही हो कुछ ठोकरें आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।
Not every stumbling block is necessary to make you fall, some stumbling blocks are also there to teach you.
जिन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें
कहते हैं कि समय नूर को बेनूर बना देता है, इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है।
kehate hain ki samay noor ko benoor bana deta hai, isilie waqt ki kadar karo kyonki yah koyale ko bhee kohinoor bna deta hai. Truth of Life Quotes in Hindi
दिया जलाने के बाद अक्सर तीली फेंक दी जाती है, इसलिए याद रखो, लोग आपको तब तक ही पहचानेंगे जब उन्हें आप से काम है।
The light is often thrown after lighting a lamp, so remember, people will recognize you only when they have work with you.
लोग आपको केवल राह दिखा सकते हैं, मेहनत आपको खुद करनी पड़ती है।
People can only show you the way, you have to work hard.
असफलता का सबसे बड़ा कारण है, आज के काम को कल पर टालना।
The biggest reason for failure is to postpone today’s work.
जीवन के कुछ कडवे सच
मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको उस मुकाम तक पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।
Hard work is the one thing that will take you to the point where you want to go.
चाहे आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो, आप समय का एक पल भी खरीद नहीं सकते।
No matter how much wealth you have, you cannot buy a single moment of time.
गरीब का कोई दोस्त नहीं होता. ये कड़वा है लेकिन सच है।
The poor have no friends. It is bitter but true.
अगर आप गरीबी में पैदा हुए हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं, लेकिन आप गरीब ही मरते हो तो सारा दोष आपका है।
If you are born in poverty, then it is not your fault, but if you die poor then the blame is yours.
अगर आपने आज पैसे को बचा लिया तो आगे चल कर पैसा आपको बचाएगा।
If you have saved money today, then later on, money will save you.
पैसा नहीं, समय आपकी मूल्यवान संपत्ति है।
Time is your valuable asset, not money.
आप मरने वाले हो. लेकिन पता नहीं कब।
You are going to die. But you do not know when.
आप जिनसे प्यार करते हैं, वो भी एक दिन चले जाएंगे, लेकिन पता नहीं कब।
Those you love will also go away one day, but you do not know when.
ख़ुशी पाने का जो आपका जूनून है, वही उसे पाने में रुकावट बन रहा है।
Your passion to find happiness is becoming a hindrance in finding it.
अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।
If you fail, the world will make fun and if you succeed, they will get irritate.
अगर आप चार लोगों में बैठ कर किसी की बुराई करते हो तो यकीन मानिए आपके जाने के बाद वो आपकी भी बुराई ही करेंगे।
If you sit in four people and do evil to someone, then believe me that after you leave, they will also do evil to you.
जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता, तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।
Until the son becomes the father, every decision of the father seems to be wrong.
अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो समय आपको बर्बाद कर देगा।
If you waste time, time will waste you.
जिसने भी इस दुनिया में जनम लिया है, उसका मरना निश्चित है. यही है जीवन का सबसे कटु सत्य।
Whoever is born in this world is sure to die. This is the harsh truth of life.
सच्ची बातें 2 लाइन
अगर आप चाहते हो कि लोग आपको प्यार करें तो पहले खुद से प्यार करना सीखो।
If you want people to love you, first learn to love yourself.
आप ही लोगों को सीखाते हो कि वो आपसे कैसा व्यवहार करें।
You are the one who teaches people how to treat you.
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, ये सोचना आपका काम नहीं है।
It is not your job to think about what people think of you.
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है, कुछ गलतियां करके जीवन बिताओ. सम्मान मिलेगा।
Better than living life by doing nothing, live life by making some mistakes. You will get respect.
हर दिन कीमती है, आपके पास जो भी समय है उसका आनंद लो और उसे संजो कर रखो।
Every day is precious, enjoy whatever time you have and cherish it.
जितने अच्छे आपके रिश्ते होंगे, उतना ही अच्छा आपका जीवन होगा।
The better your relationship is, the better your life will be.
Beautiful Anmol vachan in Hindi about life
अपनी सेहत का ख्याल रखो, यही वो जगह है जहाँ आपने सारी उम्र रहना है।
Take care of your health; this is where you have lived all your life.
आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. अगर आप ऐसा प्रयास भी करोगे तो खुद को खो बैठोगे।
You can’t keep everyone happy. Even if you make such an effort, you will lose yourself.
कृपया सभी को खुश रखना बंद करो, अपने मूल्यों और सिद्धांतों का समान करो।
Please stop keeping everyone happy, do the same to your values and principles.
आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।
You cannot be perfect and if you want to do it, you will only get sad.
Truth of Life Quotes in Hindi
आपकी सफलताएं और आपकी उपलब्धियां आपके मरने पर आपके काम नहीं आती।
Your successes and your achievements do not work when you die.
अगर आप प्रयास और अभ्यास ही नहीं करोगे तो आपकी प्रतिभा के कोई मायने नहीं।
If you do not try and practice, then your talent does not matter.
अभी का समय है जो मायने रखता है, इसे अतीत के लिए रोकर और भविष्य के लिए सोचकर बर्बाद मत करो।
The time is now that matters, don’t waste it by crying for the past and thinking for the future.
किसी को कोई परवाह नहीं कि आपका जीवन कितना मुश्किल है, अपनी ज़िन्दगी आप खुद लिखते हैं।
No one cares about how difficult your life is, you write your life yourself.
किसी से सहानुभूति की आस मत रखो और अपनी कहानी खुद लिखो।
Don’t expect sympathy from anyone and write your own story.
ना आप अतीत को नियंत्रित कर सकते हो और ना आप भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हो। अगर आप ऐसा करने का प्रयास करते हो तो आप वर्तमान पर भी नियंत्रण खो दोगे।
Neither you can control the past nor can you predict the future. If you try to do this, you will lose control over the present as well.
आपके शब्द आपके विचारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।
Your words are more important than your thoughts, so keep motivating people with your words.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दी गई True Lines in Hindi से कुछ प्रेरणा मिली होगी और आप अपने जीवन में इन सब कड़वी और सच्ची बातों को याद रखेंगे। अगर आपके पास हमारे लिए कोई विचार या सुझाव है तो बेझिजक नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बताएं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्।