कपिल के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक The Kapil Sharma Show को replace किया जा रहा है सुनील ग्रोवर के शो के साथ| ताजा खबर के मुताबिक शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल के शो से गायब दिखे|
सिद्धू का बिजी शेड्यूल भी उनकी अनुपस्थिति का कारण माना जा सकता है, क्योंकि शुक्रवार को वह दिल्ली में अपनी किसी रैली के कारण बिजी थे|
सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के बिना द कपिल शर्मा शो का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, और इसी वजह से नवजोत सिंह सिद्धू शो को इंजॉय नहीं कर पा रहे हैं और वह शो के अभी के हालत से खुश नहीं है|
पहले जहां नवजोत सिंह सिद्धू शो में सुनील की वापसी की बात कर रहे थे वहीं अब वह खुद ही शो से किनारा करते नजर आ रहे हैं|
हाल ही में यह भी सुनने को मिला कि कपिल के शो की जगह कोई नया शो शुरू होगा जिस पर सुनील ग्रोवर मेन लीड में होंगे| और बताया जा रहा है कि चैनल वाले सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की हाथापाई से काफी नाराज हैं| इसी वजह से शो की रेटिंग काफी गिर गई और हो सकता है कि वह कपिल को आगे साइन ही ना करें और कपिल का शो बंद करना पड़े