60+ दोस्ती स्टेटस – Yaari Dosti Status in Hindi for Whatsapp
दोस्त तो हम जिंदगी में बहुत सारे बनाते हैं मगर सच्ची दोस्ती हमें जिंदगी में बहुत ही कम मिलती है। बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं इस दुनिया में, जिनके पास pakki Yaari Dosti वाले दोस्त होते हैं और जो हर दम साथ निभाने वाले दोस्त होते हैं वो बहुत ही खुशनसीब होते हैं। इसलिए हम आपके लिए Dosti Status लेकर आए हैं।
Dosti Status
वो दोस्त ही क्या जिसको भाई का दर्ज़ा न दिया जाए
Wo dost hi kya jisko bhai ka darza na diya jaaye
Sachi Dosti Status, Yaari Dosti Status
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में
Log Pyaar mein paagal hain aur hum dosti mein
best yaari Dosti Status
यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती
Yaari ke bina zindagi pyaari nahin lagti
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है
Haathon ki lakeerein hmari bhi kuch khaas hain, kyonki aap jaisa dost hmare paas hai
Dosti Status, दोस्ती स्टेटस
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा
Har rota hua lamha bhi muskuraayega, Fikr mat kar dost apna bhi waqt aayega
2 Line Dosti Status In Hindi
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो
Dosti pakki hai to ladaayi bhi jruri hai, Kyonki kehte hain ke wo Chai hee kya jisme ubaal na ho aur wo dosti hi kya jisme bwaal na ho
PunjabiDosti Status : यार बिना कख दा यार नाल लाख दा
कहते हैं के दिल की बात किसी को बताई नहीं जाती पर दोस्त तो आईने हैं आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती
Kehte hain ke dil ki baat kisi ko btayi nahin jaati, par dost to aayine hain, aayine se koi baat chupaayi nahin jaati
खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा
Khuda ne kaha dosti na kar, ek din pachhtaayega, maine kaha neeche aakar dosto se mil, fir upar nahin jaayega
Dosti Status for Whatsapp
अपने दोस्त को कभी अकेला मत रहने दो, उसे परेशान करते रहो।
Never leave your friend alone, keep bothering him.
सच्चा दोस्त वो होता है जो तब आपसे प्यार करता है जब आप खुद से प्यार करना भूल जाते हैं।
A true friend is the one who loves you when you forget to love yourself.
Friendship status in hindi with image for whatsapp
दोस्त आपकी कई कहानियां जानते होते हैं लेकिन आपकी वो कहानियां अच्छे दोस्तों के साथ बनी होती हैं।
कभी कभी मैं सोचता हूँ कि अगर मेरे दोस्त न होते तो मेरा क्या होता।
Sometimes I wonder what would have happened to me if I didn’t have friends.
Dosti Status in Hindi
अच्छे दोस्त का रूठना गर्लफ्रेंड रूठने से ज्यादा दर्द देता है।
The anger of a good friend hurts more than the anger of a girlfriend.
सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी आपके लिए अच्छी बात ही करता है।
A true friend does good things for you even behind your back.
अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं जो अँधेरी रात में चमक कर उजाला करते हैं।
Good friends, they are shining stars, they shine brightly in the dark night.
अच्छे दोस्तों को जितना मुश्किल ढूंढना है उतना ही मुश्किल उन्हें भूलना है।
The harder it is to find good friends, the harder it is to forget them.
दोस्त आपको कोई भी पागलपंती अकेले नहीं करने देते।
Friends don’t let you do any madness alone.
दोस्त आसमान के चमकते तारों की तरह हैं, वो हर बार आपको दीखते नहीं पर होते जरूर हैं।
Friends are like the shining stars in the sky, they are not always visible to you but they are definitely there.
सच्ची यारी दोस्ती स्टेटस
असली दोस्त हमेशा आपके साथ रहेंगे, यहां तक कि ऐसे समय में भी जब आप उन्हें जाने के लिए कह देते हैं।
Real friends will always be with you, even when you tell them to leave.
हमेशा उन लोगों का सम्मान करो जो व्यस्त शेड्यूल होने पर भी आपके लिए समय निकालते हैं, लेकिन उन लोगों से प्यार करें, जो कभी भी जरूरत पड़ने पर अपने शेड्यूल को देखते ही नहीं।
Always respect the people who make time for you even when they have a busy schedule, but love the people who never look at their schedule when they need to.
दोस्त आपको छोड़ कर नहीं जाते, जो जाते हैं वो दोस्त नहीं होते।
Friends do not leave you, those who leave are not friends.
नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।
Leave fake friends for real reasons, not real friends for fake reasons.
LIFE में हम कभी दोस्त खोते नहीं हैं, हम केवल यही सीखते हैं कि सच्चे कौन हैं।
In LIFE we never lose friends, we only learn who is true.
जब हमें जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त मिलते हैं, असली रोमांच तभी शुरू होता है।
When we find good and true friends in life, the real adventure begins only.
Status on Paisa and dosti
दोस्ती पैसे की तरह होती है, ये कमानी तो आसान है लेकिन सम्भालनि बेहद मुश्किल।
Friendship is like money, it is easy to earn but very difficult to maintain.
एक सच्चा दोस्त आपकी कमजोरियों को जानता जरूर है लेकिन आपको आपकी ताकत ही दिखाता है।
A true friend knows your weaknesses but only shows you your strengths.
नए दोस्त जरूर बनाओ लेकिन पुराने दोस्तों को भी दिल से लगा कर रखो।
Cute friendship status in hindi
प्यार खूबसूरत होता है,
लेकिन दोस्ती उस से भी कहीं ज्यादा..!!
मुझे अपने सभी पागल दोस्त बेहद पसंद हैं।
Sache doston ke liye friendship status in hindi
जब सच्चे दोस्तों का साथ होता है,
तो ज़िन्दगी और बी खूबसूरत हो जाती है..!!
फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी
जब समय अच्छा होता है और दोस्त पागल होते हैं,
वो ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं..!!
सच्ची दोस्ती
सच्चे दोस्त भरी बरसात में धूप की तरह होते हैं।
Friendship status in hindi with image
भगवान ने हमें दोस्त बनाया, क्योंकि वो जानते थे एक माँ हम दोनों को संभाल नहीं सकती।
Short friendship status in hindi
हम बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के बिना तो गुजारा कर सकते हैं लेकिन एक अच्छे दोस्त के बिना नहीं।
Friendship status in hindi 1 line
जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।
Make new friends, but keep old friends close to your heart.
पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद।
In true friendship- a friend will definitely pick you up when you fall but after laughing.
जरूरी नहीं के लड़कियां ही दिल तोड़ती हैं, कुछ अच्छे दोस्त भी दिल तोड़ देते हैं।
It is not necessary that only girls break hearts, some good friends also break hearts.
सौ नकली दोस्तों से एक सच्चा दोस्त अच्छा।
One true friend is better than a hundred fake friends.
दोस्ती स्टेटस 2022
मोहब्बत हर बार दोस्ती से हारती है क्योंकि मोहब्बत रुलाती है और दोस्ती हंसाती है।
Love always loses to friendship because love makes you cry and friendship makes you laugh.
ज़िन्दगी भर एक बात याद रखना, दोस्ती में हमेशा नियत साफ़ रखना।
Remember one thing throughout life, always keep the intention clear in friendship.
सच्चा दोस्त कभी दोस्ती की डोर को टूटने नहीं देता।
A true friend never lets the cord of friendship be broken.
मेरी ज़िन्दगी में गिने चुने दोस्तों से ही रिश्ते हैं, लेकिन सब के सब फ़रिश्ते हैं।
I have relationships with only a few friends in my life, but all of them are angels.
ज़िन्दगी का सबसे अनमोल उपहार सच्ची दोस्ती होती है, किस्मत वालों को ही ये मिलती है।
The most precious gift of life is true friendship, only the lucky ones get it.
दबंग दोस्ती स्टेटस 2022
सच्चा दोस्त वही है जो पहले ही आंसू को देख लेता है, दूसरे को पोछता है और तीसरे को आने ही नहीं देता।
A true friend is the one who sees your first tear, wipes the second one and does not allow the third to come.
सबसे महंगा उपहार जो आपको ज़िन्दगी में मिल सकता है, वो है ईमानदार दोस्त।
happy friendship day status in English
The most expensive gift you can get in life is an honest friend.
ज़िन्दगी के एहम जरूरतों में से एक है सच्चा दोस्त।
One of the most important needs of life is a true friend.
दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए।
A friend is the one who teaches you to believe in yourself.
Short happy friendship day status in hindi
दोस्त वो फॅमिली होते हैं जिन्हें आप खुद चुनते हो।
Friends are the family that you choose for yourself.
Friendship का मतलब किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना है जो आपकी तरह ही Crazy हो।
Friendship means finding someone who is as crazy as you.
दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको किसी को लम्बे समय से जानते हो बल्कि Friendship वहां है जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा।
Friendship does not mean that you have known someone for a long time, but friendship is there who never left your side.
सच्चा दोस्त वो है जो उस वक़्त आपकी ज़िन्दगी में आता है जब सब छोड़ कर चले जाते हैं।
A true friend is the one who comes in your life when everyone leaves.
अगर आपको ज़िन्दगी में Friendship का तोहफा मिला है तो आप खुशनसीब हो।
If you have got the gift of Friendship in life then you are lucky.
दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते हैं जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता।
In friendship we see the world which we would not have seen before the arrival of that friend.
Friendship मुझे gravity से भी ज्यादा अपनी तरफ खींचती है।
Friendship attracts me more than gravity.
Happy friendship day status in hindi
मेरा दोस्त बनने के लिए तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं, मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा। Happy Friendship Day.
You don’t have to be mad to be my friend, I will make you mad. Happy Friendship Day.
happy Friendship day status in hindi for whatsapp
मैं खुशकिस्मत हूँ जो तुम पर हर कदम आँखें बंद कर के भरोसा कर सकता हूँ। Love You Dosto.
Friendship Status for Best Friends
I am lucky that I can trust you on every step of the way with my eyes closed. Love You Friends.
You are one of the blessings I got in life. I’m grateful to God for our friendship. Happy Friendship Day, bestie!
4. I just wanted to tell you that you’ve always held a special place in my heart. Happy Friendship Day, buddy!