Dinesh karthik ki Batting jisne Bangladesh ke khilaaf T20 Match main jeet dilayi. (Nidahas Trophy Final India Vs Bangladesh) दिनेश कार्तिक की धुएंदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी जीत ली है। दिनेश ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए आखरी बॉल पर छह लगा दिया जबह आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को पहले बैटिंग करने को कहा था। बांग्लादेश ने भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा। चहल ने 3 विकेट लिए। दोनों टीमें 8 बार टी 20 फॉर्मेट में आमने-सामने हुईं। हर बार भारत ने जीत दर्ज की। आखरी की १२ बॉल्स मैं ३४ रन्स चाइये थे | दिनेश कार्तिक ने ८ बॉल्स मैं २९ रन्स बना कर भारत को जीत दिलाई | ये रहा वीडियो जिसमें दिनेश ने बल्लेबाज़ी की है|Dinesh karthik ne last ball main six laga kar India ko jeet dilayi.