Mithali Raj ka Jeevan Parichay Hindi Mein | Mithali Raj Biography
दोस्तो हम आज बात करने जा रहे हैं इंडियन महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) के बारे में| आज चारो ओर केवल इनके बारे में ही बातें हो रही हैं ओर सोशियल मीडीया पर भी लोग जमकर उनके कसीदे पढ़ रहे हैं|
मिताली राज इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं| इन्हे लोग लेडी सचिन के नाम से भी जानते हैं| इनके नाम आज के समय में बहुत सारे अद्भुत रिकार्ड्स हैं | दोस्तो इन रिकार्ड्स के बारे में शायद ही हम से कोई ज़्यादा जनता हो| एसा शायद इस लिए है क्यूंकि इंडियन मीडीया का ध्यान वीमेन क्रिकेट टीम की तरफ गया ही नही| दोस्तों मैथली राज पिछले लगभग 12 साल से टीम इंडिया की कप्तान हैं ओर यह ५ वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं | ये महिला ’स इंटरनॅशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ऋण बनाने वाली महिला हैं| ये वन डे इंटरनॅशनल्स मे 6000 रन्स पार करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी| ये पहली एसी महिला प्लेयर थी जिन्होने वन डे इंटरनॅशनल मे लगातार 7 बार हाफ सेंचुरी ब्नाई|
दोस्तो 2003 मे स्पोर्ट्स मे मिली अचीवमेंट के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने मिताली को अर्जुना अवॉर्ड से नवाज़ा ओर 2015 में उन्हे इंडिया का चौथा हाइयेस्ट सिविलियन अवॉर्ड पद्मा श्री भी मिला|
Mithali Raj Family: दोस्तो अब नज़र डालते हैं मिताली राज की पर्सनल जानकारी के उपर, मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में एक तमिल फॅमिली मे हुआ| मूल रूप से मिताली हैदराबाद की रहने वाली हैं| मिताली की मात्र भाषा तमिल है| मिताली के पिता दोराई राज इंडियन एयर फाॅर्स में ऑफिसर थे| मिताली की माँ का नाम लीला राज है ओर मिताली का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम मिथुन राज है| मिताली की अभी शादी नही हुई हैं , उनका कहना है के अभी वहे केवल क्रिकेट पर ही फोकस रखना चाहती हैं|
मिताली ने छोटी उमर से ही शास्त्रीय नृत्य सीखना शुरू कर दिया था ओर 10 साल की उमर तक वो भरतनाट्यम में एक्सपर्ट हो गई| इसके बाद मिताली ने 10 साल की उमर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया| मिताली ने स्ट्रीट. जोन्स स्कूल, हैदराबाद से अपने भाई के साथ क्रिकेट कोचैंग स्टार्ट की थी. इसके बाद मिताली ने क्रिकेट को करियर ब्ननए के लिए चुना ओर डॅन्सिंग चोर दी.
Mithali Raj Career (करियर) :
17 साल की उमर में वो इंडियन महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गयी| वन दे इंटरनॅशनल में उन्होने अपना प्रथम प्रवेश 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया जिसमे उन्होने नाबाद 114 रन्स बनाए|
मिताली ने अपना टेस्ट मैच में प्रवेश 2001-2002 सीज़न मे साउथ अफ्रीका के विरुद्ध किया जहाँ वो कोई रन न बना सकी, पर 17 अगस्त 2002 को 19 साल की उमर मे अपने तीसरे टेस्ट मैच मे इंग्लेंड के विरुढ़ 214 रन बनाकर प्रसिद्धि पायी| ये उस समय किसी भी प्लेयर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यग्तिगत स्कोर था. अब ये रेकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलोच के नाम है|
साल 2005 में दक्षिण अफ़्रीका में हुए विश्व कप में मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम फ़ाइनल तक पहुंची थी जहां ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था | पर उसके बाद साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में मात दी थी| उसी साल मिताली की कप्तानी में भारत ने एशिया कप भी जीता था| 2013 महिला वर्ल्ड कप के दोरान ऑडी(ODI) चार्ट में मिताली नो. 1 महिला क्रिकेटर बनी|
मिताली अब तक 184 वन डे मैच में 6 शतक ओर 49 अर्ध शतक के साथ 52.00 की औसत से 6,137 रन बना चुकी हैं| टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मिताली अब तक 10 मैच में 1 शतक ओर 4 अर्ध शतक के साथ 51.00 की औसत से 663 रन बना चुकी हैं| ODI मे उनकी बेस्ट बोलिंग फिगर हैं 4 रन देकर 3 विकेट्स| T20 मैच की बात करें तो अब तक 63 मैच में 10 अर्ध सतक बना कर 38 की एवरेज से 1708 रन बना चुकी हैं| आपको बता दें के मिताली पार्ट टाइम लेग-ब्रेक बोलर भी हैं|