देश भक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari, Quotes and Status

Desh Bhakti Shayari, Status and Quotes

दोस्तों आज की हमारी ये पोस्ट देश भक्तों के नाम है. हर एक व्यक्ति उस देश को बहुत प्यार करता हैं जहां वो पैदा होता है. वैसे भी भारत के लोगों में तो देश भक्ति कूट कूट कर भरी है. ऐसे ही भारत के देश भक्तों के लिए हम यहां पर Desh Bhakti Shayari in Hindi लेकर आये हैं. इस देश भक्ति शायरी से आप भारत माता के प्रति अपना प्रेम, अपनी भक्ति और अपना भाव प्रकट कर सकते हैं. आप इस Desh Bhakti Shayari को अपने फेसबुक या व्हाट्सप्प पर देश भक्ति स्टेटस या देश भक्ति कोट्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Desh Bhakti Shayari in Hindi

जो लोग अपने वतन से प्यार करते हैं उनका मन तो इस वतन शायरी को पढ़ कर देश भक्ति के रंग में रंग जाएगा. आप भी हिंदुसतान के प्रति अपना भक्ति भाव दिखाईये और इस हिन्दुस्तान देश भक्ति शायरी को अपने दोस्तों और देशवासियों के साथ शेयर करो. जय हिन्द

Desh Bhakti Shayari

भारत माता की जय

हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

जय हिन्द !!

अपने देश का हरदम सम्मान करो,

अपनी जन्मभूमि का हरदम गुणगान करो,

तिरंगे को हरदम सलाम करो|

यहीं रह कर अपनी धरती माँ की सेवा करना चाहता हूँ ,

जिस माँ ने मुझे सब कुछ दिया उसे छोड़ कर मैं कभी नहीं जाऊंगा।

देश भक्ति शायरी

शहीदों के हौसलों को मेरा प्रणाम,

जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ किया कुर्बान,

इन्हीं शहीदों के तयाग की वजह से

आज आप और हम  है खुशाल।

हम भारतीय हैं

हम अपनी भारत माता की रक्षा के लिए सदैव तैयार हैं

हमें गर्व है इस भारत मिटी के पूत हैं

हमें गर्व है की हम अपने देश से प्यार करते है और

इसलिए गर्व से बोलो जय हिन्द

अभिमान से कहो भारतीय है हम

जय भारत , जय हिंदुस्तान

देशभक्ति शायरी

सबसे बड़ा कर्म है देशभक्ति,

न मिटने वाली कमाई है देशभक्ति !

सबसे निराला है देशभक्ति प्रेम..!!

Desh Bhakti Shayari

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ऐ-क़ातिल में है

वक़्त आने पर दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान

हम अभी से क्यों बताएं क्या हमारे दिल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ऐ-क़ातिल में है

जय भारत , जय हिंदुस्तान

Desh Bhakti Shayari

वतन पर मिट जाने की खुशनसीबी हर किसी को नहीं मिलती

ऐसे खुशनसीब लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं..

शहीदों को जितना सलाम करूँ उन कम है,

तुम्हारा हर खून का कतरा हमारे पर क़र्ज़ है ..

भारत माता की जय

Desh Bhakti Status

Desh Bhakti Status

स्वतंत्रता के पेड़ को देशभक्तों और अत्याचारियों के खून से समय-समय पर पानी पिलाया जाना चाहिए। भारत माता की जय

मुझे इस बात पर गर्व है की मैं भारत माता का बेटा हूँ| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

देशभक्ति हमसे बलिदान की मांग करती है| जय हिन्द !!

मैं देशभक्ति की ज्योति जलाना चाहता हूं|भारत माता की जय

जब एक राष्ट्र संघर्ष से भरा होता है, तो देशभक्त फलते-फूलते हैं। हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

देश भक्ति स्टेटस

अगर हम अपने देश से प्यार करते हैं, तो हमें अपने देशवासियों से भी प्यार करना चाहिए|

जब तक आप मानव जाति से बाहर देशभक्ति की दस्तक नहीं देंगे, तब तक आपके पास एक शांत दुनिया नहीं होगी। जय हिन्द !!

ये देशभक्ति ही है जिस से आपको लगता है की आप का देश सबसे महान है क्योंकि आप इस देश में पैदा हुए हो| भारत माता की जय

देश के प्रति हमेशा वफादार रहो लेकिन सरकार के प्रति वफादार तभी होना चाहिए जब वो इसकी हकदार हो. हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

निर्दोष लोगों की हत्त्या से बड़ी कोई शर्म की बात नहीं है और इस शर्म को ढकने के लिए किसी भी देश के पास इतना बड़ा झंडा नहीं है

देशभक्ति स्टेटस

उनका भी तो वैलेंटाइन डे था जो निभा गए इश्क़ भारत माँ से| जय हिन्द !! #Pulwama

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है इसी लिए मेरा देश भारत महान है| जय हिन्द !!

फिर किसी जनम में दूंगा तुझे प्यार ये जनम वतन के नाम है. भारत माता की जय

घरों में दिए जल रहे हैं और चहकती हुई शमाम है लेकिन उदास है उस घर का दिया सरहद पर जिसका जवान है| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

जब इश्क़ और क्रान्ति का एक ही अंजाम है तो रांझा बनने से अच्छा है देश भक्त बन जाओ

जन्नत की है ये तस्वीर ये तस्वीर नहीं देंगे कश्मीर है भारत का ये कश्मीर हम नहीं देंगे.

Desh Bhakti Status in Hindi

गीले चावल में शक्कर क्या गिरी कुछ भिखारी इसे खीर समझ बैठे कुछ गद्दारों ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोल दिया तुम कश्मीर को अपने बाप की जागीर समझ बैठे| भारत माता की जय

हम लड़कियों पर नहीं देश पर मरते हैं| जय हिन्द !!

समझदार बनिए एक साथ काम करने से सबका फायदा होता है| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

Desh Bhakti Quotes

Desh Bhakti Quotes

जनता को कुछ भी मुफ्त में न दो केवल शिक्षा न्याय और इलाज मुफ्त होना चाहिए

उन आँखों के दो आंसुओं से समुन्दर भी हरे होंगे जब मेंहदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे होंगे

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती ये वतन की मोहब्बत है पूछ कर की नहीं जाती

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल ही कहते हैं| भारत माता की जय

पगली तेरी याद तो बहुत आती है पर मेरे वतन की मोहब्बत भारी पड़ जाती है| जय हिन्द !!

भारत माता के लिए अब हमने सब कुछ छोड़ देना है और अपन मुख बॉर्डर की तरफ मोड़ देना है

देश भक्ति कोट्स

पूछना है तो पूछ इस जमाने से हमारी क्या कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ हिन्दुस्तानी है

एक अच्छा आदमी और एक अच्छा नागरिक बनना हमेशा एक ही बात नहीं है। हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

सबसे बड़ी देशभक्ति अपने देश को बताना है जब वह बेईमानी, मूर्खतापूर्ण, शातिर व्यवहार कर रही हो।

देश की सेवा ही नागरिकता है| जय हिन्द !!

मुझे लगता है कि देशभक्ति दान की तरह है – यह घर पर शुरू होती है। भारत माता की जय

सहिष्णुता और स्वतंत्रता एक महान गणराज्य की नींव हैं।

देशभक्ति कोट्स

सरहद पर बैठा हर फौजी अपना फ़र्ज़ निभा रहा है वो भारत माता की मोहब्बत का क़र्ज़ चुक्का रहा है

बॉर्डर पर बैठे हमारे एक जवान ने क्या खूब कहा है खुशनसीब हो पाकिस्तानियो जो तुम शेरो का शिकार करते हो हम हिन्दुस्तानियों को तो रोज़ कुत्ते ही मारने पड़ते हैं. जय हिन्द !!

जनाब हर किसी को नहीं चढ़ता नशा देश भक्ति का, जिगर होना चाहिए जवानी बर्बाद करने का| जय हिन्द !!

शाम होते ही हम जश्न में डूब जाते हैं और वहाँ सरहद पर जवान तैनात हो जाते हैं| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

ये न सोचो की देश आपके लिए क्या कर सकता है बल्कि ये सोचो की आप देश के लिए क्या कर सकते हो

परंपरा के प्रति प्रेम ने एक राष्ट्र को कभी कमजोर नहीं किया है, वास्तव में इसने राष्ट्रों को संकट की घड़ी में मजबूत किया है। भारत माता की जय

गर्व करें कि आप ऐसे देश में रहते हैं जिसका इतना समृद्ध इतिहास और विरासत है

इस महान भूमि में जन्म लेने वाले सभी लोगों की एक ही पहचान है – हम सभी भारतीय हैं।

Desh Bhakti Quotes in Hindi | देश भक्ति कोट्स

हमारे इस महान देश को कोटि कोटि परनाम. भगवान् करे ये और भी समृद्ध और खुशहाल बने| जय हिन्द !!

हमें भारत के युवाओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक हमारी आखिरी सांस तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। हम अपनी भारत माता की रक्षा करेंगे, जय हिंद!

अपने लिए तो सभी जीते हैं पर मैं वतन के लिए जीना चाहता हूँ. हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

स्वतंत्रता कुछ और नहीं बल्कि बेहतर होने का मौका है| भारत माता की जय

मैं ऐसे गौरवशाली हिन्दु राष्ट्र का हिस्सा होने में गर्व महसूस करता हूँ.

एकता का कारण बनो, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ो, और भारत देश का झंडा फहराओ। जय हिन्द !!

एक आदमी का देश भूमि, पहाड़ों, नदियों और जंगल का एक निश्चित क्षेत्र नहीं है, लेकिन यह एक सिद्धांत है, और देशभक्ति उस सिद्धांत के प्रति निष्ठा है। Proud of my country

अन्य पढ़ें

kadve vachan in Hindi

Attitude Status for Boys

Motivational Quotes in Hindi for Success

Motivational Shayari in Hindi

Leadership Quotes in Hindi

Indian Army Status in Hindi

Girls Shayari