दोस्तों आज के समय, हमारे व्यक्तित्व में थोड़ा ऐटिटूड होना बहुत जरूरी है. अगर वो ऐटिटूड पॉजिटिव होगा तो आपकी पर्सनल और सोशल लाइफ में अलग ही चमक और लोगों का आपके प्रति खिचाव सा नज़र आएगा और आप भी पॉजिटिव सा महसूस करोगे. इसी लिए हम आज की ये पोस्ट खतरनाक ऐटिटूड शायरी हिंदी से सम्बंधित लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आप देख पाएंगे कुछ चुनिंदा और बेहतरीन Royal Attitude Shayari in Hindi, जिन्हे आप WhatsApp, FaceBook और Instagram पर Attitude Status के रूप में शेयर कर सकते हैं और अपना पॉजिटिव ऐटिटूड लोगों को दर्शा सकते हैं|
नीचे दी गयी ऐटिटूड शायरी हर वर्ग के लोगों के लिए है, चाहे वो जवान है या बूढ़ा, चाहे वो लड़का है या ladki. So please do share Attitude Shayari for Girls and Attitude Shayari for Boys according to your personality on social Media.
खतरनाक ऐटिटूड शायरी | Attitude Shayari in Hindi
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर
*****
जिनकी फितरत में ही दगा है वो कभी वफ़ा नहीं करते
जो पेड़ ज्यादा ऊंचे हो जाते हैं वो छाँव नहीं करते
*****
नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद
*****
खुश हूँ अपनी छोटी सी दुनिया में,
सफलता धीमी जरूर है पर जितनी भी है ज़मीर के साथ है
*****
Attitude Shayari in Hindi
हम तो प्यार करने वालों के दीवाने हैं,
चेले कल भी नहीं थे उस्ताद आज भी नहीं है
*****
उन परिंदों को कैद करने की मेरी फितरत नहीं
जो हमारे साथ रहकर गैरों के साथ उड़ने का शोक रखते हैं
*****
मोहब्बत में हारे हैं अब कुछ तो बनना पड़ेगा,
कितनी काबलियत रखते हैं ये एहसास तो दिलाना होगा
*****
ऐटिटूड शायरी हिंदी
जो औकात की बात करते हैं
उनके पास हमने जिओ के सिम देखे हैं
*****
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम भी नहीं करते
*****
बेबी तू हमारा मुक़ाबला कहाँ कर लेगी,
हम तो बोतल पी कर भी पता नहीं चलने देते,
तू गोल गप्पे खाकर शोर मचा देगी
*****
सब निकाल देंगे जो तेरे दिल में वेहम हैं,
पूछ के देख अपने दोस्तों से मेरे कितने फैन हैं
*****
खतरनाक ऐटिटूड शायरी
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं|
*****
जो मुझे भूल जाते हैं
उन्हें याद करना मैं भी जरूरी नहीं समझती
*****
Attitude Shayari for Girls in Hindi
बस कुछ देर की देरी है फिर शेर आएगा
तेरा तो बस वक़्त आया था मेरा दौर आएगा
*****
ऐटिटूड शायरी हिंदी
बुरा नहीं हूँ मैं
बस किसी को पसंद नहीं हूँ मैं
*****
मैं दुनिया को नहीं अपने आप को प्रभावित करने दुनिया में आयी हूँ,
क्यूंकि में ख़ुशी से जीवन जीने का अस्तित्व लेकर आयी हूँ
*****
Attitude Shayari for Girls in Hindi
मैं बहती हवाओं को तो नहीं
पर आपकी गलत सोच को जरूर बदल सकती हूँ
*****
बेटा तस्सल्ली से पड़ा होता तो जरूर समझ में आ जाते हम
तूने जरूर कुछ पन्ने बिना पढ़े पलट दिए होंगे
*****
Attitude Shayari in Hindi
एक ऐसा उसूल रखा है ज़िन्दगी में मैंने
जिसे अपना समझा उसे परखा कभी नहीं
*****
छूना चाहता हूँ मैं भी बुलंदियों को
पर गलत राह पर जाना मेरे किरदार में नहीं
*****
Attitude Shayari for Girls in Hindi
मैं लोगों से अपना अंदाज़ जुदा रखती हूँ
लोग भगवान् ढूंढ़ने मंदिर जाते हैं मैं दिल में भगवान् रखती हूँ
*****
तुम अभी हमें नहीं जानते के कैसे हैं हम,
कभी भुला भी ना पाओगे ऐसे हैं हम
*****
जिस से दिल न मिले मैं तो हाथ भी न मिलाऊं,
तुम बात करने की सोचते हो मैं तो आँख भी न मिलाऊं
*****
खतरनाक ऐटिटूड शायरी
हम तो जिगर वाले हैं हमारा डर से कैसे वास्ता,
हम तो कदम भी वहाँ रखते हैं जहां लोगों को लगता भी नहीं होगा के वहाँ है कोई रास्ता
*****
नहीं करता ऐसी दोस्ती का वादा जहां झगड़ा नहीं होगा,
हमारी दोस्ती में रूठना मनाना भी नहीं होगा
*****
बेटा तुम अभी मुझे समझ ही नहीं पाए
तुम्हारा मुझे बुरा समझने का हक़ बनता है
*****
सुन बेटा मेरे सपने देखेगा तो होश उड़ जाएगा,
ऐसे मत देख पगले तुझे प्यार हो जाएगा
*****
ठोकर खायेगी और संभल भी न पाएगी,
ऐसा लुक है मेरा हार्ट अटैक आएगा और मर भी न पाएगी
*****
ऐटिटूड शायरी हिंदी
जब किसी को मेरी फ़िक्र ही नहीं तो मैं भी क्यों करूँ
क्यों न Attitude में रहूं और पूरी मौज करूँ
*****
Attitude Shayari for Boys in Hindi
याद करते हो तो दिल में मोहब्बत रखो
वरना याद तो मुझे मेरे दुश्मन भी बहुत करते होंगे
*****
ज़िन्दगी में उन्होंने ही उठाई है अब तक मुझ पर उंगलियां,
जिनकी औकात नहीं थी बराबरी करने की
*****
तुम जैसों को सज़ा देने की भी तहज़ीब रखता हूँ,
हाथ नहीं उठाऊंगा पर नज़रों से गिराने का माद्दा रखता हूँ
*****
हमें नहीं गवारा वहाँ जाना जहां कदर न हो,
चाहे वो किसी का घर हो या तेरा दिल
*****
Attitude Shayari in Hindi
मेरे मुहं पर करो बात क्यों जाते हो कोने में,
अभी भी वक़्त है सुधर जाओ वरना ज़िन्दगी बिता दोगे रोने में
*****
वो करते हैं इतना गुरूर खुद पर, इसमें हैरान होने की क्या बात है
हमसे दोस्ती करना कोनसा आम बात है
*****
तुझे अपना माना है इसलिए दूर है
मुझसे प्यार न होता तो अब तक बाहों में होती
*****
तेरा ऐटिटूड तो चार दिन की चांदनी है
पर मेरी ईगो तो खानदानी है
*****
हमें नहीं आदत किसी का सहारा ढूंढ़ने की
हम अकेले की मेहफिल के बराबर हैं
*****
Attitude Shayari for Boys in Hindi
बेकार के लोगों को हमने लिस्ट से निकाल दिया
उनके लिए जान भी हाज़िर है जिन्हे अपना दिल दिया
*****
हमसे नहीं लगते पैसों के tree,
अगर तुम काम करने वाले हो तो हम कोनसा हैं Free
*****
खतरनाक ऐटिटूड शायरी
जान जान अब किसी और को कहा करेंगे,
ले तू भी क्या करेगी, अब तेरे बिना रहा करेंगे
*****
अंधेरों के आदि हो चुके हैं हम,
रौशनी अब हमें रास नहीं आती
*****
तेरे चेहरे पर लिखा है तू इंकार करेगी
मुझे पता है तू मेरे मरने का इंतज़ार करेगी
*****
ज़िन्दगी ऐसे जिओ के नाम हो जाए
वरना नाम ही ऐसा करो के नाम लेते ही काम हो जाए
*****
हम सुधर जाने वालों में से नहीं
तुम सोचते हो के हम सुधर जाएंगे तो इतना किसी में दम नहीं
*****
ना तेरे आने की ख़ुशी है न तेरे जाने का गम है
बेटा तू अपना Attitude रख अपने पास हम कोनसा किसी से कम हैं
*****
Attitude Shayari in Hindi
दिल में रखोगे तो हमें भी करीब पाओगे,
भूलने की कोशिश की तो झापड़ खाओगे
*****
लड़की और दारु से मेरा वैर है
मोहल्ले में आकर देखना कितना अपुन का कहर है
*****
Attitude Shayari for Boys in Hindi
अंदाज़ ऐ ब्यान है मेरा कुछ अलग
सबको Attitude रखने का शोक है और मेरा ऐटिटूड तोड़ने का
*****
ये तेरे वेहम है है काबिल नहीं हैं हम
उन्हें पूछ के देख जिन्हे हासिल नहीं हैं हम
*****
बहुत देखे तेरे जैसे तुझमें वो बात नहीं
बेटा तेरी तो मेरी ब्लॉकलिस्ट में भी रहने की औकात नहीं
*****
इस लिए खामोश हूँ क्योंकि अभी वक़्त खराब है
वरना मेरे पास तो बेटा सबका हिसाब है
अन्य पढ़ें: