मोहम्मद शमी जीवनी, कमाई, क्रिकेट करियर | Mohammad Shami Biography

मोहम्मद शमी भारत के तेज गेंदबाज़ है, वे भारत, बंगाल और दिल्ली डेयरडेविल्स(Delhi Dare Devils) की तरफ से खेलते  हैं. मोहम्मद शमी की खासियत है कि वे नयी गेंद को भी और पुरानी गेंद को भी निरंतर 140 किमी/घंटा की रफ़्तार पर स्विंग करा सकते है और इसीलिए वे आधुनिक क्रिकेट के  सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक है| शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू (Debut) टेस्ट में ही 5 विकेट हॉल पूरा किया था.

Personal Information(व्यक्तिगत जानकारी):

मोहम्मद शमी का जन्म उत्तर प्रदेश मैं 3 September 1990 uttar Pradesh(उत्तर प्रदेश)  में अमरोहा जिले के साहसपुर गाँव में हुआ उनकी हाइट 5’ 10” है  or weight 72 kg है| शमी मोस्ट्ली अपने आप मे रहते हैं पर जॉली नेचर होने के कारण सबको खुश रखते हैं| उनके पिता तौसिफ अली पेशे से किसान थे, लेकिन अपनी युवावस्था में वे भी एक तेज गेंदबाज़ थे| शमी के पिता ने ही उनकी बोलिंग की अबिलिटी को पहचाना ओर उन्हे अपने गाँव से 22 किलोमीटर दूर मोरादाबाद  मे क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ुए के पास भेजा a. 2005 में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम मैं शामिल नहीं किये जाने पर शमी के कोच बदरुद्दीन ने उन्हें कोलकाता भेजा जहाँ शमी पहले डलहौजी एथलेटिक क्लब फिर टाउन क्लब के लिए खेलने लगे| बंगाल की अंडर-22 टीम में शामिल होने के बाद शमी ने मोहन बगान क्लब ज्वाइन किया और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के संपर्क में आये. साल 2010 में शमी को बंगाल की रणजी टीम में शामिल किया गया|

मोहम्मद शमी जीवनी Mohammad shami income

Family(परिवार):

उनके पिता का नाम तौसिफ अली  है. हार्ट अटैक  के कारण जन्वरी 2017 मे उनकी मृत्यु हो गयी थी| उनके इलावा उनके ओर दो भाई ओर एक बेहन भी है. 2014 मे शमी की शादी  हसीन जहाँ से हुई जो की मॉडेलिंग की दुनिया से थी| 2015 मे उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम आयरा शमी है.

मोहम्मद शमी का Cricket Career(क्रिकेट कैरियर) :

शमी ने रणजी ट्राफी में अपना debut असम की खिलाफ किया और इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए. साल 2012-13 का रणजी सीजन शमी के लिए काफी अच्छा बीता, इस सीजन में शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 10 विकेट लिए, एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक समेत 11 विकेट झटके.

शमी ने अपना पहला one day मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, इस मैच में शमी लगातार 4 ओवर मेडेन डालकर सबकी नज़र में आ गये. शमी ने न्यूजीलैंड दौरे पर 28.72 की औसत से 7 विकेट हासिल किये| 2014 के एशिया कप में शमी ने 9 विकेट हासिल कर भारत के तीसरे सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बने. शमी ने 2015 वर्ल्ड कप के मात्र 7 मैचों में 17 विकेट लिए|

मोहम्मद शमी की Income(आय):

मोहम्मद शमी को 1 टेस्ट c खेलने के 3 लाख रुपयेमिलते हैं, एक वन दे मैचखेलने के 2 लाख ओर एक T20 मॅच खेलने के 1.5 लाख मिलते हैं. BCCI  के सेंट्रल कांट्रॅक्ट 2016 के अकॉरडिंग शमी Grade B से हैं ओर उन्हे सालाना 50 लाख रुपये सॅलरी भी मिलती है| इसके इलावा हर क्रिकेटर को सेंचुरी ब्नाने या 5 विकेट्स लेने पे भी बोनस मिलता है|

आईपीएल मैच की बात करें तो पहले शमी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले मगर अब  देल्ही डरेदेविल्स की ओर से खेलते हैं| आईपीएल(IPL) से भी शमी 10 crore(करोड़) से ज़्यादा की कमाई कर चुके हैं| इस तरह उनकी टोटल नेट वर्त बनती है 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा| इंडियन करेन्सी मे बात करें तो 13 करोड़ से ज़्यादा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *