Hare Krishna : भगवान और मनुष्य का रिश्ता बहुत ही निराला है। भक्त अपने भगवान को खुश करने के लिए अलग अलग तरह से अपने भक्ति भाव व्यक्त करता है, जैसे के पूजा पाठ करके, मंदिर जा कर, भजन गा कर और मन्त्र पढ़ कर। लोग एक दूसरो के साथ मोबाइल पर भगवान की फोटो, भगवान के सन्देश और भजन सांझे करते हैं। अगर आप राधा कृष्णा के भक्त हैं और अपने दोस्तों के साथ या अपने WhatsApp Status पर Krishna Status साँझा करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर देखें। इस पोस्ट में आप बहुत सारे Radha Krishna Status, Hare Krishna Statusऔर Bhakti Status देखेंगे।
भगवन और भक्त के बीच का रिश्ता पिता और उसकी संतान के जैसा होता है। जैसे के पिता अपने बच्चों की सभी जरूरतों और इच्छाओं को जान लेता है चाहे बच्चे केवल उनके सामने चुप चाप जाकर खड़े हो जाएँ, वैसे ही भगवान् भी अपने भक्तो की हर एक मुश्किल, इच्छा और दुःख को जानता है। भगवान् आपके परिवार की तरह ही आपकी निस्वार्थ भाव से मदद करता है। वो आपसे वापसी में कुछ नहीं मांगता शायद इसी लिए भगवन का प्यार और माता पिता के प्यार को बराबर माना गया है।
Krishna Status
अगर आपके साथ कृष्णा है तो आपके पास वो सब कुछ है जो आपको चाहिए।
If Krishna is with you then you have everything you need.
जिसके हृदय में सबके हित का भाव रहता है वह भगवन के हृदय में स्थान पाता है।
The one who has a feeling of interest for everyone in his heart, he finds a place in the heart of God.
जो इस जग को नहीं भाते हैं, उन्हें मेरे कृष्णा अपनाते हैं।
Those whom this world does not love, they are adopted by my Krishna.
राधा कृष्णा स्टेटस
यदि प्रेम को समझना है तो तन की नहीं मन की आँखें खोलो, सच्चा प्रेम रूप से नहीं रूह से जुड़ा होता है।
If you want to understand love, then open the eyes of the mind, not the body. True love is not related to beauty, but to the soul.
भरोसा और प्यार, दोनों ऐसे पंछी हैं, अगर उनमें से एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है।
Trust and love are such birds, if one of them flies, the other also flies.
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं, मेरे कान्हा उसे खुद से जोड़ लेते हैं।
Those who leave the path of sin, My Krishna associate them with Him.
हर रोज अपना सर्वश्रेष्ठ दें, बाकि कृष्णा पर छोड़ दें।
Give your best every day, leave the rest to Krishna.
Shree Krishna Status
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है, बड़ी से बड़ी मुसीबत को मेरे कान्हा ने पल भर में हल कर डाला है।
Roop bda pyaara hai, chehra bda niraala hai, bdi se bdi musibat ko mere kaanha ne pal bhar mein hal kar daala hai
Krishna Status in hindi
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ के सजा मिले हर्जाने में, मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और मोत मिले बरसाने में।
Kaash main koi esa jurm karun ke sja mile harjaane mein, Mera jeevan beete vrindawan mein aur mot mile barsaane mein
Jai Shree krishna status
श्री कृष्ण, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे पाऊंगा।
Shri Krishna, I will never be able to thank you enough for always being with me.
Radhe krishna status hindi : जो घट रहा हैं मुझमे, वो मैं हूँ और जो बढ़ रहा है मुझमे वो तुम हो।
What is decreasing in me, it is me and what is increasing in me is you.
Krishna Status for whatsapp:
जो नहीं था माँगा कभी आपने वो भी इनके दर पर मिल जाएगा।
Whatever was not asked, you will also get it at their feet.
जय श्री कृष्णा स्टेटस, jai shree krishna status download
झुका लो माथा राधे रमन के चरणों में, नसीब का बंद ताला भी खुल जाएगा।
Bend your head at the feet of Radhe Raman, the locked lock of luck will also open.
कृष्णा स्टेटस
बुला लो वृन्दावन में मेरा दिल बहुत उदास है, नज़र भर तुमको देख लू, बस यही मेरे दिल की आस है।
Call me in Vrindavan, my heart is very sad, I can look at you with my eyes, this is the only hope of my heart.
श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश, हर जनम कान्हा की भक्ति मिले, बस यही मेरी ख्वाइश।
Neither the desire of the moon, nor the request of the stars, the devotion of Kanha in every birth is my only wish.
श्री कृष्णा स्टेटस, Shree Krishna status
जो बना दे सारे बिगड़े काम, प्रभु के चरणों में हैं चारो धाम ।
Jo bna de saare bigde kaam, prabhu ke charno mein hain chaaro dhaam
Jai Shree Krishna Status
इंसान का नसीब उतनी बार बदलता है, जितनी बार वो भगवन को याद करता है| जय श्री राधे कृष्णा।
Man’s destiny changes as many times as he remembers God. Radhe-Krishna
Radha Krishna quotes
मेरी हद भी तुम हो| मुझमें बेहद भी तुम हो।
Meri had Bhi tum ho, mujh mein behad bhi tum ho
krishna Status in hindi
यकीन रखिये.. भगवान् दूसरा दरवाजा खोले बिना पहला दरवाज़ा बंद नहीं करते।
Believe me.. God does not close the first door without opening the second.
Radha krishna images, Hare krishna
एक बार राधा कहो, सो बार कृष्ण हो जाये, राधा राधा रट ते ही सब बाधा मिट जाए| जय जय श्री राधे जी।
Ek baar radha kaho, so baar krishan ho jaye, radha radha rat te hi sab baadha mit jaaye jai Jai shree raadhe ji
Best Radha Krishna status for whatsapp
मुझे नहीं पता मेरी किस्मत में क्या लिखा है, बस इतना पता है के तू हर पल हर हाल में मेरे साथ दिखा है।
Mujhe nahin pta meri kismet mein kya likha hai, bas itna pta hai ke tu har pal har haal mein mere sath dikha hai
best krishna status in hindi
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी| हे नाथ नारायण वासुदेवा।
shree krishna govind hare murari hey nath narayan vasudeva
मेरे सांवरिया फ़रियाद तो वहाँ होती है जहाँ ऐतबार न हो, मुझे तो यकीन है के तुम मेरे मन की बात जान लेते हो।
Mere saanwariya fariyaad to wahaan hoti hai jahan aetbaar na ho, mujhe to yakeen hai ke tum mere man ki baat jaan lete ho
कृष्णा स्टेटस
मनुष्य होना मेरा भाग्य में था, कृष्ण भक्त होना मेरे सौभाग्य में था।
Manushya hona mera bhgya mein tha, krishan bhakt hona mere sobhagya mein tha
कृष्णा स्टेटस, Shree Krishna Status
तुमसे मोहब्बत की होती तो शायद तुम्हें भुला भी देती सांवरे, इबादत की है तेरी ..
Tumse mohabbat ki hoti to shayad tumhen bhula bhi deti saanwre, ibaadat ki hai teri
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
Radhe radhe jpo chale aayenge bihari, aayenge bihari chale aayenge bihari
अगर मोहब्बत का मकसद केवल पा लेना ही होता तो आज सिर्फ श्याम ही कहलाते राधेश्याम नहीं।
Agar mohabbat ka maksad keval paa lena hi hota to aaj sirf shyam hi kehlaate, raadheshyaam nahin
जिनके श्याम के साथ रिश्ते गहरे होते हैं उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं।
Jinke shyam ke sath rishte gehre hote hain, Unke aaj or kal dono sunehre hote hain
तू हर सांस में याद आता है कान्हा, अब तू ही बता.. तेरी याद को रोक दूँ या अपमी सांस को.. राधे राधे।
Tu har saans mein yaad aata hai kaanha, ab tu hi bta.. teri yaad ko rok doon ya apmi saans ko.. Radhe Radhe
Shree krishna status in hindi for fb
तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, तुमसे है जन्नत मेरी, नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।
Tumse hai zindagi meri, tumse hai jannat meri, naiyaa paar lga dena kaanha meri, yahi hai mannat meri
कृष्णा शायरी इन हिंदी
जिस जिस ने भी रखा है कान्हा से वास्ता, उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।
Jis jis ne bhi rakha hai kaanha se waasta, unhe ghor andhkaar mein bhi dikha hai raasta
कृष्णा शायरी
हे मेरे कान्हा- बहुत सुकून मिलता है जब तुम मेरे सपनो में आकर कहते हो, क्यों फ़िक्र करते हो मैं हूँ न..
Hey mere kaanha- bahut sukoon milta hai jab tum mere sapno mein aakar kehte ho, kyon fikr karte ho Main hoon na
कृष्णा कोट्स
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।
Hare krishan hare krishan krishan krishan hare hare, hare raam hare raam, raam raam hare hare
कृष्णा कोट्स स्टेटस इन हिंदी
जय हो राधे प्यारी की – ढल जाऊं मैं तुम में शाम की तरह, तुम रात की तरह मुझे खुद में समेट लेना।
Jai ho raadhe pyari ki – dhal jaaun main tum me sham ki treh, tum raat ki treh mujhe khud mein samet lena
krishna status in hindi for whatsapp
तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो ना रहा बेसहारा, दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा| जय श्री राधे कृष्णा।
Tera haath jisne pakda, wo naa rha besahaara, dariya main doob kar bhi use mil gya kinaara, Jai shree Raadhe Krishna
राधा कृष्ण शायरी हिंदी में
हारने न देना कान्हा मुश्किल इम्तिहान है, जीत में ही मोहन हम दोनों की शान है, क्यूंकि तेरे भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है।
Haarne na dena kaanha mushkil imtihaan hai, Jeet mein hi mohan hum dono ki shaan hai kyunki tere bharose hoon main, yahi meri pehchaan hai
प्यार में किसी को पाना काफी नहीं
प्यार में किसी का हो जाना काफी है
जय श्री राधे
जो दौड़ भाग कर भी न मिले वो इस संसार की तृष्णा है
और जो बड़े प्रेम से मिल जाए वो राधा का कृष्णा है
प्यार का मतलब उसको पाना नहीं
बल्कि उसमें खो जाना है
जय श्री राधे कृष्णा
मेरे कान्हा जी, अगर प्यार का मतलब किसी को पाना होता
तो हर किसी के दिल में राधे कृष्णा का नाम न होता
राधा का सच्चा प्यार ही है
जो कृष्णा से पहले राधा का नाम आता है
Jai Shree Radhe Krishna
नसीब में मेरे चाहे जो कुछ मर्जी हो
दिल में मेरे तुम ही रहना.. मेरे कृष्णा
नैन थे तेरे हिरणी जैसे औ मेरी राधा प्यारी
ऐसे ही नहीं डूब गए तेरे नैनो में बांके बिहारी
नसीब में रिश्ते चाहे अधूरे लिखे हों
लेकिन यादें बेहद प्यारी होती हैं
राधे राधे
जो प्यार करता है उसे मिलता नहीं
और जिसको करते हैं वो समझता नहीं
जो इनका ध्यान करता है
ये उनका ध्यान करते हैं
जय श्री राधे कृष्णा