जिसका इस धरती पर जन्म हुआ है, एक न एक दिन उसकी मौत भी निश्चित है और यही प्रकृति का नियम भी है जिसे कोई टाल नहीं सकता। हम सभी को इस बुरे दौर से गुज़रना ही पड़ता है। हमें चाहते या ना चाहते हुए भी मौत को सविकार करना ही होगा। तो क्यों ना जब तक हमारी ज़िन्दगी है उसे खुल कर अपनी मर्जी से दिल खोल कर जिएं और जीवन का आनंद लें। यहां हम कुछ बेहतरीन मौत स्टेटस लेकर आए हैं जो आपको सकारात्मक रूप से प्रेरित करेंगे। इन Maut Status/Death Status से मेरा लक्ष्य है आपको कुछ राहत देना और आपको थोड़ा बेहतर महसूस करवाना।
Maut Status
मौत तो एक दिन सबको आनी है लेकिन जब आए तो आपको संतुष्ट होना चाहिए कि आपने जपनी ज़िन्दगी शुरू से अंत तक जी है।
Death has to come one day, but when it comes, you should be satisfied that you have lived your life from beginning to end.
जब मेरी मौत आएगी तो मुझे ही मरना है, तो अभी मुझे मेरे तरीके से जीने दो।
When my death comes, I have to die, so now let me live my way.
मनुष्य को मृत्यु से नहीं बल्कि इस बात से डरना चाहिए कि उसने अभी तक जीना शुरू क्यों नहीं किया।
Man should not be afraid of death but of why he has not started living yet.
कैसे कह दूँ के अंत हमेशा बुरा होता है, कभी कभी ये नए सफर की शुरुआत होता है।
How can I say that the end is always bad, sometimes it is the beginning of a new journey.
Death Status in Hindi
अपने मन को शांत रखोगे तो मौत भी एक नए सफर की तरह लगेगी।
If you keep your mind calm, even death will seem like a new journey.
हर इंसान का अंत एक जैसा ही होता है. फर्क सिर्फ होता है कि कैसे वो जिंदगी जिआ और कैसे मरा।
Every human being has the same ending. The only difference is how he lived and how he died.
जो दुनिया से चले गए वो हमारे लिए तब तक नहीं मरते जब तक हम उन्हें भूल नहीं जाते।
Those who have left the world do not die for us until we forget them.
मौत एक चुनौती है जो हमें बताती है कि समय बर्बाद करने की बजाए आप एक दूसरे को बताओ कि आप उनसे कितना प्यार करते हो।
Death is a challenge that tells us to tell each other how much you love them instead of wasting time.
अलविदा तो उनके लिए है जो सिर्फ आँखों से प्यार करते हैं, जो दिल से प्यार करते हैं वो कभी दूर नहीं जाते।
Goodbye is for those who love only with eyes, Those who love with heart never go away.
मौत स्टेटस
ना ही मौत को ढूंढो और ना ही मौत से डरो, क्योंकि ऐसा कोई नहीं जिसे मृत्यु नहीं आएगी। मृत्यु निश्चित है।
Neither seek death nor fear death, for there is no one who will not die. Death is certain.
ज़िन्दगी जीनी है तो ऐसे जियो कि मौत का खौफ कभी तुम्हारे ज़हन में भी न आए।
If you want to live life, then live in such a way that the fear of death never comes in your mind.
Death Status
जो मरने का समय होता है वो बहुत छोटा होता है। इसलिए ये मायने नहीं रखता कि कोई कैसे मरा, बल्कि ये मायने रखता है कि वो इंसान कैसे ज़िन्दगी जिया।
The time to die is very short. That’s why it doesn’t matter how someone died, but what matters is how that person lived.
मौत तो वो सुकून भरा सफर है जिसे हर कोई अपने काम पूरे करने के बाद करता है।
Death is that relaxing journey that everyone takes after completing his work.
ज़िन्दगी और मौत स्टेटस
ज़िन्दगी का दो पल का भरोसा नहीं। इसलिए हर किसी से ऐसा व्यवहार करो कि आपको पछतावा न हो।
There is no trust of two moments of life. Therefore, treat everyone in such a way that you do not regret it.
मृत्यु और कुछ नहीं बस भगवान के घर जाने का रास्ता है।
Death is nothing but the way to the house of God.
अंत में सबकी मरना ही है, चाहे आप कितने भी बलवान क्यों न हो. इसलिए आपको ये सोचना किए कि आपने जीते जी क्या हासिल किया।
Everyone has to die in the end, no matter how strong you are. So you have to think about what you have achieved while living.
मौत ही सबसे बड़ा नुकसान नहीं होता बल्कि तब जब हम जीते जी अंदर से मर जाते हैं।
Death is not the biggest loss but when we die from inside.
एक ना एक दिन सभी ने मरना है. हमारा लक्ष्य हमेशा जिन्दा रहना नहीं बल्कि बेहतर जीना होना चाहिए।
One day everyone has to die. Our goal should not be to live forever but to live better.
मौत स्टेटस जो आपको आराम और प्रेरणा देंगे
मौत का डर भी जीने के डर से ही पैदा होता है. खुल कर जीने वाला इंसान किसी भी समय मौत के लिए तैयार रहता है।
The fear of death also arises from the fear of living. A person who lives freely is ready for death at any time.
जब तब आप ये नहीं जानते कि आपने किस के लिए मरना है तब तक आप ये नहीं जान पाओगे कि आप जीवित क्यों हो।
When you don’t know what you want to die for, then you won’t know why you are alive.
मौत का आना ऐसे है जैसे एक अच्छे नॉवेल का ख़तम होना, आपको इसका पछतावा तभी होता है जब आप इसका आनंद ले रहे होते हो।
The coming of death is like the end of a good novel, you regret it only when you are enjoying it.
ज़िन्दगी को खोना ही सबसे बुरा नहीं है, ज़िन्दगी का कोई मकसद न होना उस से भी बुरा है।
Losing life is not the worst, having no purpose in life is worse than that.
प्रेरणादायक मौत स्टेटस
ज़िन्दगी सुखद है और मौत शान्तिमय है. दिक्कत ज़िन्दगी से मृत्यु तक जाने में आती है।
Life is pleasant and death is peaceful. The problem comes in going from life to death.
कब्रों के ऊपर बहाए गए आंसू उन शब्दों के लिए होते हैं जो अनकहे होते हैं।
The tears shed over the graves are for the words that go untold.
मौत तो एक आइना है, जिस से ज़िन्दगी का सही अर्थ समझ आता है।
Death is a mirror through which the true meaning of life is understood.
मौत का ज्यादा डर उन्हें होता है जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी को अधूरा जिया होता है।
The fear of death is more for those who have lived their life incomplete.
मौत का मतलब रौशनी का बुझना नहीं बल्कि दिए का बुझना है, क्योंकि नई सुबह होने वाली है।
Death does not mean the extinguishing of the light, but the extinguishing of the lamp, because a new dawn is about to come.
किसी मृतक को श्रद्धांजलि देनी है तो शोक नहीं उसके प्रति अपना आभार प्रगट करो।
Good Maut Status
If you want to pay tribute to a deceased, then express your gratitude towards him, not mourning.
अगर आपने अपनी ज़िन्दगी को गंभीरता से नहीं लिया तो मृत्यु को भी नहीं लेना चाहिए।
If you don’t take your life seriously then you shouldn’t take death either.
Death Status images
लोग मरते हैं लेकिन उनके साथ जो हमारा रिश्ता होता है, वो नहीं। ये चलता रहता है और कभी ख़तम नहीं होता।
People die but the relationship we have with them is not. It goes on and on and never ends.
जितना ज्यादा आप अपने जीवन को मोह माया से दूर, आध्यात्मिकता की और ले जाओगे, उतना कम आपको मृत्यु से डर लगेगा।
The more you take your life away from materialistic things to spirituality, the less you will be afraid of death.
जो व्यक्ति आध्यात्मिक जीवन व्यतीत है, उसे मौत का भय नहीं होता।
A person who leads a spiritual life does not fear death.
कुछ लोग मौत से इतना डरते हैं की जीना ही भूल जाते हैं।
Some people are so afraid of death that they forget to live.
जिसे हम जीने की असली वजह कहते हैं वो मरने की बेहतरीन वजह भी बन सकती है।
What we call the real reason to live can also become the best reason to die.
तुम्हारी मौत आएगी तो तुम्हें ही मरना है, इस लिए अपनी ज़िन्दगी अपने ढंग से जियो।
If your death comes, you have to die, so live your life in your own way.
लक्ष्यहीन जीवन जीने से कहीं बेहतर है एक सार्थक मौत।
maut status in english
A meaningful death is far better than living an aimless life.
कोई मरना नहीं चाहता. जो लोग स्वर्ग जाना चाहते हैं वो भी नहीं।
Nobody wants to die. Not even those who want to go to heaven.
ज़िन्दगी कितनी लम्बी है नहीं बल्कि ज़िन्दगी कितनी गहरी है, मायने रखता है।
It is not how long life is, but how deep it is, that matters.
जो बाहर से साहसी होता है वो मरने का साहस रखता है लेकिन जो अंदर से साहसी होता है वो जीने का साहस रखता है।
He who is courageous from outside has the courage to die but he who is courageous from inside has the courage to live.
जो कुछ भी करना चाहते हो , अभी करो। कल हर बार नहीं आता।
Whatever you want to do, do it now. Tomorrow doesn’t come every time.
जैसे दिन अच्छा गुजरने पर रात को अच्छी नींद आती है वैसे ही अच्छी ज़िन्दगी जीने पर मौत भी सुखद आती हैं।
motivational status dealing with death
Just as a good day brings a good night’s sleep, similarly a good life brings happiness to death.
मृत्यु से नहीं बल्कि अपर्याप्त ज़िन्दगी से डरो।
Don’t be afraid of death, but of an inadequate life.
ना हवा, ना आग ना पानी, ना जनम ना मृत्यु – कुछ भी आपके अच्छे कर्मों को मिटा नहीं सकता।
No wind, no fire, no water, no birth or death – nothing can erase your good deeds.
मौत, ज़िन्दगी से अलग नहीं बल्कि उसी का एक हिस्सा है।
Death is not separate from life but a part of it.
मरना भी उतना ही स्वाभाविक है जितना जन्म लेना।
Positive status about death
To die is as natural as to be born.
दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो विश्वास के साथ कह सके कि वो कल भी जिन्दा रहेगा।
There is no one in the world who can say with confidence that he will be alive tomorrow.
जो मरने से नहीं डरता, वो केवल एक बार ही मरता है।
He who is not afraid to die, he dies only once.
मृत्यु के बाद इंसान वहीँ होता है जहाँ अपने जन्म से पहले था।
Inspirational Maut Status
After death, man is where he was before his birth.
जो मर जाते हैं वो जीवित लोगों के मन में रहते हैं।
Those who die live in the minds of the living.
death status for whatsapp
मृत्यु आसान है, ये ज़िन्दगी ही है जो हमें मरने से डराती है।
Death is easy, it is life that scares us from death.
जो मरने से डरता वो बार बार मरता है।
He who is afraid of dying, dies again and again.
हमें उम्मीद है आपको ऊपर दिए गए मौत स्टेटस से सकारात्मक रूप से कुछ प्रेरणा मिली होगी। ये Death Status वो हैं जो बताते हैं के जीवन और मृत्यु का एक नियम है जिसे कोई टाल नहीं सकता और हमें उसे सकारात्मक रूप में अपनाना चाहिए। अगर आपके पास हमारे लिए कोई आपके विचार और सुझाव हैं तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। हमारी इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्। आपका दिन मंगलमय हो।