मारुति सुजुकी 2023 कार मॉडलों पर साल के अंत में दे रही भारी छूट
जिम्नी पर 2.3 लाख रुपये तक की छूट; फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा पर भी साल के अंत में मिल रहे हैं ऑफर।
फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा गाड़ियों पर भी 25000-30000 का डिस्काउंट मिलेगा
मारुति ईको पर ₹35,000 तक के लाभ मिल सकते हैं और कंपनी सेलेरियो के कुछ वेरिएंट्स पर लगभग ₹70,000 की छूट दे रही है
S-Presso के मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पे ₹59,000 तक के प्रभावशाली लाभ कंपनी दे रही 2023 दिसंबर में दे रही है
मारुति ऑल्टो K10 दिसंबर 2023 में 54,000 रुपये के डिस्काउंट कंपनी दे रही है।35,000 रुपये नकद छूट (पेट्रोल) / 25,000 रुपये (सीएनजी)15,000 रुपये एक्सचेंज बोनसनए K10 सेलेक्ट पेट्रोल मॉडल पर 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है